जम्मू, 28 अगस्त . जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा के बाद सियासी पारा चढ़ गया है. भाजपा प्रत्याशी युद्धवीर सेठी ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) गठबंधन पर तीखा हमला बोला है, जिससे चुनावी माहौल और गरमा गया है. सेठी के बयान से साफ है कि चुनाव प्रचार में अब विरोधी दलों पर हमले तेज होंगे.
जम्मू पूर्व लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी युद्धवीर सेठी ने आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) गठबंधन पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि चोर-चोर मौसेरे भाई हैं, जो एक साथ चुनाव लड़ना चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल की पार्टी जम्मू-कश्मीर में अलग लड़ रही है, लेकिन केंद्र में गठबंधन में है, यह कैसी मानसिकता है?
सेठी ने आरोप लगाया कि उनका इरादा सत्ता हथियाने का है. आज जब बच्चों के हाथों में लैपटॉप और क्रिकेट के बल्ले हैं, तब वह फिर से पत्थर उठाने की बात कर रहे हैं. पाकिस्तान के इशारे पर जम्मू-कश्मीर को एक बार फिर युद्धभूमि बनाने की साजिश रची जा रही है. हालांकि, लोगों ने मन बना लिया है कि आतंकवाद और परिवारवाद की राजनीति को जम्मू-कश्मीर में वापस नहीं आने देंगे.
उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती और उमर अब्दुल्ला को जम्मू-कश्मीर के लोगों ने सबक सिखा दिया है. आने वाले दिनों में जम्मू-कश्मीर में भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने आगे कहा कि हमारे मेहनती नेता और साथी जब उदास होते हैं, तब वह पार्टी में जाकर बात करते हैं, क्योंकि वह परिवार का हिस्सा हैं. उसके बाद, अध्यक्ष से मिलकर मुस्कराते हुए निकलते हैं.
आपको बताते चलें, जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए तीन चरणों में वोटिंग कराई जाएगी. पहले चरण में 18 सितंबर को 24 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. दूसरे चरण में 25 सितंबर को 26 सीटों पर और तीसरे चरण में एक अक्टूबर को 40 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं, वोटों की गिनती 4 अक्टूबर को होगी है. चुनाव आयोग की ओर से साझा की गई जानकारी के अनुसार, जम्मू और कश्मीर में 90 निर्वाचन क्षेत्रों में 87.09 लाख मतदाता हैं, जिनमें 42.6 लाख महिलाएं हैं. यहां पहली बार वोट देने वाले युवा मतदाताओं की संख्या 3.71 लाख है. जबकि, कुल मिलाकर 20.7 लाख युवा मतदाता हैं, जिनकी आयु 20 से 29 वर्ष के बीच है.
–
पीएसके/जीकेटी