भोपाल (Bhopal) . राजधानी के होशंगाबाद रोड स्थित ग्यारह मील के पास हाइवे किनारे एक बदमाश द्वारा करीब आधा एकड़ जमीन पर कब्जा कर लिया गया था. बदमाश ने यहां टीन का शेड डालकर दुकानें बना ली थी, उसके इस अवैध निर्माण को मिसरोद पुलिस (Police) ने जिला प्रशासन के अधिकारियों की उपस्थिति में हटवा दिया. कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन की कीमत करीब 2 करोड़ रुपये बताई गई है.
मिसरोद थाना पुलिस (Police) के मुताबिक अभिलाष मारण (25) ग्राम भैरोपुर का रहने वाला है. उसके खिलाफ लड़ाई-झगड़ा, मारपीट, अड़ीबाजी और अपहरण समेत कई अपराध दर्ज हैं. ग्राम भैरोपुर स्थित सत्यम मोटर्स के पास हाइवे के किनारे करीब दो एकड़ जमीन खाली पड़ी हुई है. कुछ दिनों पहले अभिलाष ने इसी जमीन के करीब आधा एकड़ हिस्से में मेन रोड के किनारे टीनशेड डालकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया और दुकानें बना ली. मिसरोद थाना पुलिस (Police) और प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर उक्त अतिक्रमण को हटवा दिया.