नई दिल्ली, 27 अप्रैल . बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने पहलगाम आतंकी हमले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकियों और उनके समर्थकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
प्रवीण खंडेलवाल ने आगे कहा इतिहास गवाह है कि जब भी भारत को चुनौती दी गई, उसने मुंहतोड़ जवाब दिया. पहलगाम आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकियों और उनके समर्थकों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम पर टिप्पणी करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि पीएम मोदी ने विभिन्न विषयों पर देश को संबोधित किया, जिसमें आतंकी हमले का मुद्दा प्रमुख था. प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया है कि भारत इस हमले का बदला लेगा और मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार है. मेरा मानना है कि पीएम मोदी का संबोधन देशवासियों में विश्वास जगाता है. भारत की वैश्विक स्थिति आज पहले से कहीं अधिक मजबूत है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने न केवल सुरक्षा, बल्कि कूटनीति और विकास के क्षेत्र में भी अभूतपूर्व प्रगति की है. मैं देशवासियों से एकजुट रहने और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सरकार का साथ देने की अपील करता हूं.
अमेरिकी एजेंसी एफबीआई के डायरेक्टर पटेल द्वारा भारत को समर्थन दिए जाने पर खंडेलवाल ने कहा, “न केवल अमेरिका, बल्कि विश्व के सभी देशों ने भारत का समर्थन किया है और आतंकी हमले की निंदा की है. यह प्रधानमंत्री मोदी के वैश्विक कूटनीतिक प्रभाव को दर्शाता है. भारत सभी समर्थक देशों के प्रति आभार व्यक्त करता है.”
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के बयान का समर्थन करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि भागवत ने जो कहा, वह सत्य है. राजा का कर्तव्य है कि वह अपने राज्य की एकता, अखंडता और सुरक्षा सुनिश्चित करे. यदि कोई उसकी सुरक्षा को चुनौती देता है, तो उसे कठोर दंड देना राजा का दायित्व है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की निर्णय लेने और उसे लागू करने की क्षमता सराहनीय है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत पूर्ण रूप से सुरक्षित है.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस की नीति हमेशा से विवादास्पद बयानों पर आधारित रही है. मणिशंकर अय्यर के बयान पर टिप्पणी करते हुए खंडेलवाल ने कहा कि कांग्रेस के नेता इस तरह के बयान देते रहे हैं, यह कोई नई बात नहीं है. उनकी नीति हमेशा से ऐसी रही है.
–
एकेएस/