Saturday , 23 September 2023

कर्नाटक में कॉलेज छात्रा का चाकू मारकर किया अपहरण, आरोपी गिरफ्तार

रामनगर (कर्नाटक), 28 अगस्त . कर्नाटक के रामनगर से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. पहले तो एक कॉलेज की छात्रा को चाकू मारकर उसका अपहरण कर लिया गया. मगर, बाद में अपहरणकर्ता ने ही उसे अस्पताल में भर्ती कराया.

पुलिस के अनुसार लड़की की हालत गंभीर है. जानकारी के अनुसार लड़की को आरोपी और उसके साथियों ने रामनगर शहर में कॉलेज के प्रवेश द्वार पर रोक लिया था.

अपहरणकर्ता ने उसके कंधे और हाथ पर चाकू मारा. जब वह गंभीर रूप से लहूलुहान होकर गिर पड़ी तो अपहरणकर्ताओं ने उसे अपनी कार में खींच लिया और मौके से भाग निकले.

अपहरणकर्ता भागने में सफल रहे, जबकि स्थानीय लोगों और छात्रों ने उन्हें रोकने का प्रयास करते हुए कार पर पथराव किया.स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

बाद में पुलिस को जानकारी मिली कि लड़की को रामकृष्ण अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अस्पताल पहुंची और अपहरणकर्ता को हिरासत में लेते हुए कार को जब्त कर लिया. प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आरोपी और पीड़िता दोनों रामनगर जिले के एक गांव के रहने वाले हैं.

पुलिस आशंका जता रही है कि यह एकतरफा प्यार का मामला है. हालांकि, पुलिस ने कहा कि सही कारण का जल्द ही पता लगाया जाएगा और मामले के संबंध में अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. लड़की आईसीयू में भर्ती है और उसका बयान अभी दर्ज नहीं किया गया है. आगे की जांच जारी है.

एमकेएस/एबीएम

Check Also

नैनीताल पुलिस ने एक किलो स्मैक के साथ यूपी पुलिस कांस्‍टेबल समेत तीन तस्करों को पकड़ा

हल्द्वानी, 23 सितंबर . नैनीताल पुलिस को उत्तराखंड में अब तक की सबसे बड़ी मात्रा …