जहाज़रानी की सुरक्षा के लिए अदन की खाड़ी रवाना हुआ चीनी नौसेना का 46वां बेड़ा

बीजिंग, 21 फरवरी . अदन की खाड़ी और सोमाली समुद्र में जहाज़रानी की सुरक्षा के लिए चीनी नौसेना का 46वां बेड़ा बुधवार को दक्षिण चीन के क्वांग तुंग प्रांत के चेन च्यांग स्थित सैन्य बंदरगाह से रवाना हुआ, जो 45वें बेड़े की जगह लेगा. इस बेड़े में एक मिसाइल ध्वंसक जहाज, एक मिसाइल रक्षक जहाज़ और एक सप्लाई जहाज़ शामिल हैं.

इसके अलावा दो जहाज़ आधारित हेलिकॉप्टर भी हैं. आफिसरों और सैनिकों की संख्या 700 से अधिक है.

तैयारी के दौरान इस बेड़े के जवानों ने मुख्त तौर पर बल प्रयोग से अपहृत वाणिज्य जहाज बचाने, आंतकवाद व समुद्री डकैती के विरोध और जहाज़रानी में सप्लाई करने जैसे लक्षित अभ्यास किए और हथियारों व साजो-सामान की विश्वसनीयता की जांच की.

(साभार- चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

एबीएम/