‘पति-पत्नी की 15 साल की सरकार ने बिहार के लिए कोई काम नहीं किया’, बाबूलाल मरांडी ने कसा लालू-राबड़ी पर तंज

Patna, 30 अक्टूबर . Prime Minister Narendra Modi पर दिए एक बयान को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर Jharkhand भाजपा के वरिष्ठ नेता बाबूलाल मरांडी ने निशाना साधा है.

बाबूलाल मरांडी ने कहा कि राहुल गांधी के पास कुछ भी कहने को नहीं है. बिहार में लालू-राबड़ी के कार्यकाल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में पति-पत्नी की 15 साल तक Government थी. ये लोग बताएं कि 15 साल के शासन में कौन सा काम किया?

मीडिया से बातचीत में भाजपा नेता ने कहा कि देश में लंबे समय तक कांग्रेस की Government रही, बिहार में राजद की 15 साल Government रही. इनके पास बताने को कुछ भी नहीं है. जब बताने को कुछ नहीं होता तो कुछ भी कहते हैं. जनता इन्हें अच्छे से समझ चुकी है.

राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को मनोरंजन करना आता है. बिहार आते हैं तो कुछ भी कह देते हैं. सनातन से उन्हें प्रेम नहीं है, सनातन को मानते नहीं हैं. उनके दोस्त सनातन का अपमान करते हैं. जनता उनकी बातों को समझ चुकी है. ये देश के विरोध में काम करते हैं, जनता को भड़काने का काम करते हैं. जंगलराज के बारे में वे कैसे बोलेंगे या बताएंगे? ऐसे में उनके पास एक ही रास्ता बचता है कि पीएम मोदी के नाम पर कुछ भी बोलते रहो.

एसआईआर के दूसरे चरण को लेकर विपक्षी नेताओं के बयानों पर भाजपा नेता ने कहा कि विपक्षी नेता घुसपैठियों को India का नागरिक बनाना चाहते हैं. वोटर लिस्ट में नाम न कटे, इसके लिए प्रयास कर रहे हैं. बिहार में भी विपक्षी नेताओं ने यही किया. एसआईआर से वोटर लिस्ट का शुद्धिकरण होता है. केवल वैध मतदाता ही वोटर लिस्ट में बने रह सकते हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए और महागठबंधन के बीच मुकाबला है. मतदान 6 और 11 नवंबर को होगा. परिणाम 14 नवंबर को घोषित किया जाएगा.

डीकेएम/एएस