भारतीय प्रवासियों को अपनाने के लिए जताया पुर्तगाल का आभार

नई दिल्ली 17 मार्च . पुर्तगाल का एक संसदीय प्रतिनिधिमंडल भारत में है. सोमवार को पुर्तगाली असेंबली के उपाध्यक्ष मार्कोस पेरेस्ट्रेलो के नेतृत्व में इस संसदीय प्रतिनिधिमंडल ने संसद भवन परिसर में राज्यसभा के उपसभापति से भेंट की. उपसभापति हरिवंश ने कहा कि पुर्तगाली व्यवसायों को भारत के विशाल बाजार और विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र का लाभ उठाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं. ऐसा इसलिए ताकि वे न केवल घरेलू उपभोक्ताओं की जरूरतें पूरी कर सकें, बल्कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखलाओं का भी हिस्सा बन सकें. उपसभापति ने पुर्तगाल द्वारा भारतीय प्रवासियों को अपनाने और उन्हें अपने समाज एवं समुदाय में सम्मिलित करने में दिखाए गए सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया.

उन्होंने कहा कि इससे द्विपक्षीय संबंधों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है और इससे विभिन्न क्षेत्रों में संबंध और प्रगाढ़ हुआ है. इस मुलाकात के दौरान राज्यसभा के उपसभापति ने भारत और पुर्तगाल के बीच साझा इतिहास, सामुद्रिक संबंधों और बहुपक्षवाद के समान मूल्यों को सराहा. हरिवंश ने भारत और पुर्तगाल के बीच उन सौहार्दपूर्ण संबंधों की सराहना की, जो साझा इतिहास, सामुद्रिक संबंधों, सांस्कृतिक एवं प्रवासी समुदाय के जुड़ाव पर आधारित हैं.

भारत और पुर्तगाल के दीर्घकालिक संबंधों को रेखांकित करते हुए, राज्यसभा के उप सभापति ने कहा कि उन्हें यह जानकर प्रसन्नता हुई कि दोनों देश अपने 50 वर्षों के राजनयिक संबंधों को उत्साहपूर्वक मना रहे हैं. दोनों देश कला, संस्कृति, अकादमिक सम्मेलनों, संगोष्ठियों, पुस्तक विमोचन और फिल्मों के क्षेत्र में विभिन्न कार्यकलाप कर रहे हैं. भारत और पुर्तगाल दोनों ही नेतृत्व के उच्च स्तर पर सतत संपर्क और संवाद की परंपरा को बनाए रखे हुए हैं.

भारत और पुर्तगाल के बीच सामाजिक और सांस्कृतिक संबंधों पर जोर देते हुए, हरिवंश ने कहा कि पुर्तगाल के लोगों में भारतीय संस्कृति, दर्शन, योग, आयुर्वेद, संगीत, नृत्य, भारतीय व्यंजन और फिल्मों के प्रति गहरी रुचि रही है. भारत और पुर्तगाल के बीच स्वाभाविक सामंजस्य और परस्पर पूरकता को उजागर करते हुए, इस बात पर बल दिया गया कि दोनों देशों को घनिष्ठ संबंधों को और प्रगाढ़ करने, नए अवसरों की खोज करने की जानी चाहिए. इस दूरदर्शी साझेदारी की पूरी क्षमता का उपयोग करने के लिए अपने प्रयास जारी रखने चाहिए.

बैठक के समापन पर राज्यसभा के उपसभापति ने आशा व्यक्त की कि पुर्तगाली असेंबली के प्रतिनिधिमंडल की यह यात्रा भारत-पुर्तगाल साझेदारी को और सुदृढ करेगी तथा दोनों देशों के बीच तेजी से बढ़ते संबंधों को नई गति देगी.

जीसीबी/