धन्यवाद वीर सैनिकों… अदा शर्मा से वरुण धवन तक, सेलेब्स ने की भारतीय सेना की प्रशंसा

मुंबई, 9 मई . पाकिस्तान को ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के जरिए मुंहतोड़ जवाब देने के लिए फिल्म जगत के सितारों ने थल सेना, नौसेना और वायु सेना की मुक्त कंठ से प्रशंसा की. अभिनेत्री अदा शर्मा, पुलकित सम्राट, राघव जुयाल, वरुण धवन के साथ ही श्रुति हसन ने भी सेना के शौर्य को सलाम किया है.

अदा शर्मा ने देश की सेनाओं के लिए एक कविता पोस्ट की. उन्होंने कैप्शन में लिखा, “हमारी रक्षा करने वाली थल सेना, नौसेना और वायु सेना को सलाम.”

अभिनेता पुलकित सम्राट ने लिखा, “भारतीय सशस्त्र बलों के प्रति हार्दिक आभार, जो संकट के समय में डटे रहते हैं, निर्दोषों की रक्षा करते हैं और खतरे के बीच हमारे लिए ढाल बनकर खड़े रहते हैं.”

पुलकित ने लिखा, “हम आपकी बहादुरी को सलाम करते हैं, हम आपके बलिदान का सम्मान करते हैं और आपके परिवार के साथ खड़े हैं. सदैव ऋणी रहेंगे, सदैव गर्वित रहेंगे.”

राघव जुयाल ने लिखा, “जय जवान.”

वरुण धवन ने रक्षा मंत्रालय के एक पोस्ट को शेयर किया, जिसमें लिखा था, “आइए, केवल सही जानकारी ही आगे बढ़ाएं.”

इसके साथ ही पोस्ट में मीडिया, डिजिटल प्लेटफार्मों और व्यक्तियों को रक्षा अभियानों और सुरक्षा बलों की आवाजाही की लाइव कवरेज या वास्तविक समय की रिपोर्टिंग से बचने की सलाह दी गई. कहा गया कि कवरेज में सतर्कता, संवेदनशीलता और जिम्मेदारी बरतें.

अभिनेत्री श्रुति हासन ने लिखा, “कल रात जब पूरा देश गहरी नींद में था, तब भारतीय शहरों को बचाने के लिए भारतीय सशस्त्र बलों का धन्यवाद. आप हैं तो हम खुलकर सांस ले सकते हैं. धन्यवाद, जय हिंद.”

सेलिब्रिटी शेफ और लेखक विकास खन्ना ने अमृतसर के स्वर्ण मंदिर का एक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “आज हम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बहादुर जवानों के साथ खड़े हैं. हमारे जवानों की भावना को सलाम है.”

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने लिखा, “हमारी सुरक्षा और शांति के लिए अपना सब कुछ दांव पर लगाने वाले जवानों और उनके परिवार का सम्मान. आतंकवाद के खिलाफ हमारे देश की रक्षा के लिए हम आपके साथ खड़े हैं. हम आपके समर्थन में खड़े हैं और सदैव ऋणी रहेंगे.”

एमटी/एकेजे