भारत में टेस्ला का विस्तार जारी, दिल्ली में 11 अगस्त को दूसरे एक्सपीरियंस सेंटर का उद्घाटन

New Delhi, 4 अगस्त . इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला भारत में अपनी मौजूदगी को तेजी से बढ़ा रहा है. कंपनी 11 अगस्त को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के एरोसिटी में अपना दूसरा रिटेल आउटलेट (टेस्ला एक्सपीरियंस सेंटर) खोलने जा रही है.

यह सेंटर वर्ल्डमार्क 3 जैसे पॉश इलाके में खोला जाएगा और यह दिल्ली-एनसीआर के ग्राहकों को सेवा देगा, जो भारत के ईवी मिशन का एक अहम केंद्र है.

टेस्ला का यह नया सेंटर Mumbai में 15 जुलाई को लॉन्च हुए पहले शोरूम के बाद खोला जा रहा है. Mumbai का शोरूम बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के मेकर मैक्सिटी मॉल में स्थित है.

Mumbai लॉन्च के मौके पर महाराष्ट्र के Chief Minister देवेंद्र फडणवीस भी शामिल हुए थे. उन्होंने टेस्ला के भारत आगमन का स्वागत किया और राज्य में कंपनी को ‘आरएनडी’ और मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी खोलने के लिए भी कहा.

दिल्ली के एरोसिटी सेंटर का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं, जिनसे टेस्ला की प्रीमियम ब्रांडिंग का अहसास होता है. बताया जा रहा है कि इस सेंटर का मासिक किराया लगभग 25 लाख रुपए होगा.

फिलहाल टेस्ला ने भारत में मॉडल वाई कार लॉन्च की है, जिसकी शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है. यह मॉडल दो वर्जन में उपलब्ध है, जिसमें पहला स्टैंडर्ड रियर-व्हील ड्राइव और दूसरा लॉन्ग-रेंज रियर-व्हील ड्राइव शामिल हैं.

कारों की डिलीवरी पहले Mumbai , पुणे, दिल्ली और गुरुग्राम जैसे शहरों में शुरू की जाएगी. टेस्ला ग्राहकों तक अपनी गाड़ियां फ्लैट-बेड ट्रकों के जरिए सीधे उनके घर तक पहुंचाएगी.

टेस्ला ने वेबसाइट भी अपडेट की है, जिससे अब ग्राहक भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इससे टेस्ला की पहुंच केवल चुनिंदा शहरों तक सीमित नहीं रहेगी.

टेस्ला ने अपने मॉडल वाई के साथ फुल सेल्फ-ड्राइविंग (एफएसडी) फीचर को 6 लाख रुपए की ऐड-ऑन कीमत पर लिस्ट किया है. हालांकि, यह फीचर फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं होगा और बाद में लॉन्च किया जाएगा.

टेस्ला की भारतीय वेबसाइट के लॉन्च के साथ-साथ ‘मॉडल वाई’ की शुरुआत दिखाती है कि कंपनी भारत में अपने ऑपरेशन को आगे बढ़ाने के लिए पूरी तरह तैयार है.

वीकेयू/एबीएम