नई दिल्ली, 18 फरवरी . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका की सफल यात्रा के बाद, एलन मस्क द्वारा संचालित टेस्ला ने भारत में अलग-अलग पदों पर वैकेंसी निकाली है. भारत एक ऐसा बाजार है जहां कंपनी जल्द ही प्रवेश करने जा रही है.
टेस्ला द्वारा भारत में नियुक्तियां ऐसे समय में की जा रही हैं, जब पिछले सप्ताह मस्क ने वाशिंगटन डीसी में पीएम मोदी से मुलाकात की थी और स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की थी.
इलेक्ट्रिक कार निर्माता ने अपने लिंक्डइन पेज पर कम से कम 13 पदों के लिए भर्ती अलर्ट पोस्ट किए हैं, जो ज्यादातर मुंबई और दिल्ली में हैं.
लिंक्डइन विज्ञापनों के अनुसार, इन नौकरियों में बिजनेस ऑपरेशन एनालिस्ट, सर्विस टेक्नीशियन, कस्टमर एंगेजमेंट मैनेजर और ऑर्डर ऑपरेशन स्पेशलिस्ट सहित विभिन्न सलाहकार भूमिकाएं शामिल हैं.
यह भर्ती ऐसे समय में की गई है, जब भारत ने 40,000 डॉलर से अधिक कीमत वाली हाई-एंड कारों पर बेसिक कस्टम ड्यूटी को 110 प्रतिशत से घटाकर 70 प्रतिशत कर दिया है.
मस्क ने भारत के बाजार के लिए टेस्ला का अधिक किफायती वर्जन लाने पर विचार किया है, लेकिन अभी तक इस पर कोई खास प्रगति नहीं हुई है.
पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मस्क ने कहा कि उनसे मिलना उनके लिए सम्मान की बात है.
पीएम मोदी ने पहले एक्स पर पोस्ट किया था, “एलन मस्क के परिवार से मिलना और कई विषयों पर बात करना खुशी की बात थी. हमने स्पेस, मोबिलिटी, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन जैसे मुद्दों पर चर्चा की, जिनमें वे मुद्दे भी शामिल हैं, जिनको लेकर वे जुनूनी हैं. मैंने सुधार और ‘न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन’ को आगे बढ़ाने की दिशा में भारत के प्रयासों के बारे में बात की.”
टेस्ला और स्पेसएक्स के सीईओ ने वाशिंगटन डीसी के ब्लेयर हाउस में पीएम मोदी से मुलाकात की थी.
विदेश मंत्रालय के एक बयान के अनुसार, “पीएम मोदी और मस्क ने इनोवेशन, स्पेस एक्सप्लोरेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और सस्टेनेबल डेवलपमेंट में भारतीय और अमेरिकी संस्थाओं के बीच सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा की. उनकी चर्चा में उभरती टेक्नोलॉजी, उद्यमिता और सुशासन में सहयोग को गहरा करने के अवसरों पर भी चर्चा हुई.”
मीटिंग के दौरान, पीएम ने एलन मस्क के तीन बच्चों को किताबें भी भेंट कीं. उन्होंने उन्हें रवींद्रनाथ टैगोर की “द क्रिसेंट मून”, “द ग्रेट आरके नारायण कलेक्शन” और पंडित विष्णु शर्मा की “पंचतंत्र” किताब भेंट कीं. बाद में उन्होंने बच्चों को किताबें पढ़ते हुए दिखाने वाली तस्वीरें भी साझा कीं.
इस दौरान, मस्क ने प्रधानमंत्री मोदी को एक उपहार भी भेंट किया. माना जा रहा है कि यह उपहार स्पेसएक्स के स्टारशिप फ्लाइट टेस्ट 5 में इस्तेमाल किया गया एक हीट शील्ड टाइल है. यह परीक्षण पिछले साल अक्टूबर में हुआ था. इस वस्तु पर “स्टारशिप फ्लाइट टेस्ट 5, 12 अक्टूबर, 2024” लिखा हुआ था.
–
एसकेटी/एएस