आतंकवादियों को पहचान कर उन्हें सबक सिखाया जाएगा : मनोज तिवारी

रायपुर, 26 अप्रैल . भाजपा सांसद मनोज तिवारी शनिवार को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर पहुंचे, जहां उन्होंने हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर मीडिया से बातचीत की. उन्होंने इस हमले को ‘अत्यंत अमानवीय’ करार देते हुए कहा कि अब भारत सरकार केवल शब्दों से नहीं, बल्कि ठोस कार्रवाई से जवाब देगी.

मनोज तिवारी ने कहा कि यह हमला उन ताकतों द्वारा किया गया है, जिन्हें कश्मीर में लौटती खुशहाली और विकास रास नहीं आ रहा है. मैं खुद 15 अप्रैल को पहलगाम में थे और वहां की शांति और प्रगति को देखकर अभिभूत था. जम्मू-कश्मीर अब पूरी तरह बदल चुका है, लेकिन जिन लोगों को यह दृश्य नहीं भा रहा, उन्होंने यह कायराना हरकत की है. भारत सरकार की मंशा स्पष्ट है कि ऐसे आतंकवादियों को पहचान कर उन्हें सबक सिखाया जाएगा. भारत की ओर से जो प्रतिक्रिया होगी, वह पूरी दुनिया देखेगी. सिंधु समझौते को रोकना कोई सामान्य बात नहीं है, यह बहुत बड़ा और ठोस कदम है.

उन्होंने कहा कि एक साथ हमारा पानी भी बहे और खून भी बहे, यह स्वीकार नहीं है. बहुत ही हृदय विदारक घटना हुई है. भारत सरकार ने पहले ही कड़े निर्णय लिए हैं. पाकिस्तान के साथ आर्थिक संबंध रोके गए हैं, सिंधु जल समझौते को भी रोक दिया गया है.

पाकिस्तान की ओर इशारा करते हुए भाजपा सांसद ने आगे कहा कि वहां के नेताओं के भाषणों को देखने से पता चलता है कि वे अब सिर्फ गीदड़ धमकियां दे रहे हैं, जबकि भारत कड़े निर्णयों के दौर में प्रवेश कर चुका है. अब शब्दों से जवाब नहीं देंगे, भारत सरकार का एक्शन बोलेगा.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने पर्यटकों पर हमला किया था. इस हमले में 26 पर्यटक मारे गए थे. इस घटना के बाद से देशवासियों में गुस्सा है और भारत में लगातार इस आतंकी हमले के बाद विरोध-प्रदर्शन किया जा रहे हैं. कई जगह कैंडल मार्च निकाले गए और लोगों ने विरोध दर्ज कराया. कई प्रदेशों में व्यापारी जगत ने अपने प्रतिष्ठान बंद कर हमले का विरोध दर्ज कराया.

पीएसके/एएस