![]()
New Delhi, 9 सितंबर . राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने आईएसआईएस और अन्य आतंकवादी संगठनों से जुड़ी एक बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़ करते हुए Tuesday को India के पांच राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश में 21 ठिकानों पर छापेमारी की.
एनआईए ने बिहार, उत्तर प्रदेश, Maharashtra, कर्नाटक और तमिलनाडु राज्यों तथा जम्मू-कश्मीर संघ राज्य क्षेत्र में कुल 21 स्थानों पर व्यापक तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान कई डिजिटल उपकरण, मोबाइल फोन और संदिग्ध दस्तावेज जब्त किए गए.
यह मामला अखलाथुर उर्फ मोहम्मद अखलक मुजाहिद नामक व्यक्ति की गिरफ्तारी से शुरू हुआ, जिसने कथित तौर पर India में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए अन्य लोगों के साथ मिलकर साजिश रची थी.
इस साजिश का उद्देश्य प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों के साथ मिलकर India के खिलाफ जिहाद छेड़ने के लिए लोगों को जोड़ना और भौतिक सहायता जुटाना था.
एनआईए की जांच के अनुसार, आरोपी social media के ज़रिए इन आतंकी संगठनों के संपर्क में था. इसके अलावा, उसके Pakistan और सीरिया स्थित कई संगठनों से भी संबंध पाए गए.
वहीं, इससे पहले Monday को भी एनआईए ने पांच राज्यों और जम्मू-कश्मीर में 22 स्थानों पर छापे मारे थे. इनमें जम्मू-कश्मीर में नौ स्थानों पर तलाशी अभियान चलाया गया, जहां संदिग्ध व्यक्तियों के परिसरों की तलाशी ली गई, जिनके India के बाहर सक्रिय नेटवर्क से जुड़े होने का संदेह है.
ये छापे राज्य Police बलों और सीआरपीएफ के सहयोग से मारे गए. यह जांच युवाओं की भर्ती, धन जुटाने और देश के विभिन्न हिस्सों में गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए स्लीपर सेल स्थापित करने से संबंधित है.
एनआईए पहलगाम के बैसरन मैदान में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले की भी जांच कर रही है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.
अधिकारियों के अनुसार, इस हमले को अंजाम देने वाले तीन Pakistanी आतंकवादी, जिन्हें ‘ऑपरेशन महादेव’ के तहत मार गिराया गया था, की पहचान सुरक्षा बलों द्वारा जब्त किए गए मोबाइल फोन से मिली तस्वीरों के आधार पर की गई थी.
एनआईए ने हाल के महीनों में आतंकी मॉड्यूलों को ध्वस्त करने और उनकी रसद को बाधित करने के लिए अपने प्रयासों को तेज कर दिया है.
–
सार्थक/एएस