पाकिस्तान में नौसेना स्टेशन पर आतंकी हमला, सुरक्षाबलों ने चार को किया ढेर

इस्लामाबाद, 26 मार्च . पाकिस्तान में बलूचिस्तान के तुरबत शहर में सोमवार रात नौसेना स्टेशन पर आतंकी हमला हुआ है. हमले के बाद पाक सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभालते हुए चार आतंकवादियों को मार गिराया.

समाचार एजेंसी शिन्हुआ ने सुरक्षा सूत्रों के हवाले से बताया, ”स्वचालित हथियारों और हथगोले से लैस चार आतंकवादियों ने तुरबत में पाकिस्तानी नौसेना स्टेशन सिद्दीकी पर हमला किया. स्टेशन पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए आतंकियों को मार गिराया.”

सूत्रों के मुताबिक, आतंकवादियों ने नौसेना स्टेशन में घुसने की कोशिश की लेकिन वे नौसेना बेस के बाहर ही उलझ गए और सुरक्षाकर्मियों के साथ गोलीबारी के दौरान मारे गए. आतंकवादियों के मारे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने घटनास्थल पर सफाया अभियान शुरू किया.

अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे, इलाके की घेराबंदी की और क्षेत्र में तलाशी अभियान भी चलाया.

कुछ सूत्रों ने कहा, ”हमले में छह आतंकवादी शामिल थे, लेकिन आधिकारिक सूत्रों ने इसकी पुष्टि नहीं की है.”

सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस बाद में घटना पर विस्तृत बयान जारी करेगी. प्रतिबंधित संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने एक बयान जारी कर हमले का दावा किया है.

एफजेड/