केएफसी और मैकडोनाल्ड्स पर हमले को माना जाएगा आतंकवादी हमला : पाकिस्तान

इस्लामाबाद, 19 अप्रैल . इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ पाकिस्तान ने शनिवार को घोषणा की कि देश भर में केंटुकी फ्राइड चिकन (केएफसी) और मैकडोनाल्ड्स पर हुए हमलों को आतंकवादी हमला माना जाएगा.

पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए दावा किया, “ऐसी हरकतों को आतंकवादी हमले से अलग नहीं माना जाएगा. ये फ्रेंचाइजी पाकिस्तान में 100 मिलियन डॉलर से ज़्यादा का निवेश करती हैं, 25,000 से ज़्यादा लोगों को रोजगार देती हैं, 100 प्रतिशत कर चुकाती हैं और स्थानीय विक्रेताओं से खरीद करती हैं. पूरा मुनाफ़ा पाकिस्तान में ही रहता है. ऐसे हमलों के लिए क्या बहाना है? ये फ्रेंचाइजी स्थानीय स्तर पर स्वामित्व और संचालन में थीं. प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ ने व्यवसायों की सुरक्षा और संदिग्धों को गिरफ़्तार करने के लिए तत्काल प्रांतीय समन्वय का आदेश दिया है.”

मंत्री ने यह भी दावा किया कि पंजाब में 145 से ज़्यादा और इस्लामाबाद में 15 गिरफ़्तारियां दर्ज की गई हैं, जबकि 12 एफ़आईआर भी दर्ज की गई हैं. मंत्री ने दावा किया, “हिरासत में लिए गए लोगों ने पश्चाताप व्यक्त किया और माफ़ी मांगी.”

पाकिस्तानी मंत्री ने यह भी दावा किया कि यह संगठित हमला नहीं था. उन्होंने कहा, “देश के मौलवियों ने भी इस तरह की हरकतों को गैर-इस्लामी करार देते हुए एक फरमान जारी किया है. इस्लाम के नाम पर फास्ट-फूड फ्रैंचाइजी को निशाना बनाना और उन पर गुस्सा निकालना नहीं चाहिए. युवाओं को चरमपंथी तत्वों के बहकावे में आने से बचना चाहिए.”

चौधरी ने यह भी कहा कि आउटलेट्स पर अतिरिक्त सुरक्षा तैनात की जाएगी और उन पर हमला करने की कोशिश करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. फिलिस्तीन में हुई हत्याओं के मद्देनजर पाकिस्तान में सिंध और पंजाब प्रांतों में कराची, लाहौर, रावलपिंडी और शेखपुरा सहित प्रमुख शहरों में केएफसी और मैकडॉनल्ड्स के खिलाफ हिंसक भीड़ के हमले हुए हैं.

दोनों प्रांतों में कम से कम 20 अलग-अलग घटनाएं सामने आईं, जिसमें गुस्साई भीड़ ने केएफसी और मैकडॉनल्ड्स सहित फास्ट-फूड आउटलेट्स पर हमला किया. उन्होंने आउटलेट्स में तोड़फोड़ भी की और 14 अप्रैल को पंजाब के शेखपुरा में एक कर्मचारी की गोली मारकर हत्या भी कर दी गई.

एससीएच/