आतंकवाद की पनाहगाह पाकिस्तान के साथ नहीं हो सकते संबंध सामान्य : प्रवीण खंडेलवाल

New Delhi, 29 सितंबर . एशिया कप के फाइनल मैच में टीम इंडिया ने न केवल Pakistan को करारी शिकस्त दी बल्कि एशियन क्रिकेट काउंसिल (एसीसी) प्रमुख मोहसिन नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने टीम इंडिया के इस फैसले को राष्ट्र धर्म बताया और कहा कि Pakistan आतंकवाद की पनाहगाह बन गया है और ऐसी स्थिति में उसके साथ संबंध सामान्य नहीं हो सकते.

BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने से बातचीत में कहा, “भारतीय क्रिकेट टीम ने राष्ट्र धर्म का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. एक Pakistanी के हाथों ट्रॉफी लेने से उन्होंने साफ इनकार कर दिया. टीम इंडिया के इस फैसले से संदेश स्पष्ट है कि Pakistan आतंकवाद की पनाहगाह बना हुआ है. जब तक Pakistan या उसके लोग आतंकवाद समाप्त नहीं करेंगे, तब तक India के साथ उनके संबंध सामान्य नहीं हो सकते. हमारी भारतीय क्रिकेट टीम ने Prime Minister Narendra Modi के इरादे को बहुत स्पष्ट तरीके से पूरे विश्व के सामने रखा है.”

कांग्रेस की ओर से भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई नहीं देने पर भी BJP MP ने सवाल उठाए. खंडेलवाल ने कहा, “हमें कांग्रेस की मानसिकता को समझना होगा. कांग्रेस जिस एजेंडे पर चल रही है, वह एजेंडा देश में सौहार्दपूर्ण वातावरण को खराब कर रहा है. कांग्रेस से यह बर्दाश्त नहीं हो रहा है कि Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में India इतनी प्रगति कर रहा है. आज India विश्व में एक महाशक्ति बना है और महाशक्ति बनने की ओर अग्रसर है. इसलिए कांग्रेस के लोग हमेशा उन ताकतों और तत्वों को आश्रय देते हैं, जो तत्व देश के विरोध में होते हैं.”

शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत के बयान पर खंडेलवाल ने पलटवार किया. उन्होंने कहा, “मुद्दा यह है कि हमारी टीम ने कैसा प्रदर्शन किया और जीतने के बाद उनका बर्ताव कैसा था? टीम इंडिया ने Pakistan को हराया और जीतने के बाद ट्रॉफी न लेकर उन्होंने इस बात को साबित कर दिया कि हम खेल जरूर खेलते हैं, लेकिन Pakistan के प्रति हमारे देश की जनता का आक्रोश किसी भी मायने में कम नहीं है.”

अमित शाह के ‘नक्सल मुक्त भारत’ वाले बयान का BJP MP ने समर्थन किया. उन्होंने कहा, “Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में अमित शाह ने संकल्प लिया है कि नक्सलवाद का सफाया करना है. आज देश के बहुत बड़े हिस्से को नक्सलवाद से मुक्त कराया गया है. जो भी नक्सलवाद बचा है, उसको लेकर भी उन्होंने चेतावनी दी है. हम सब जानते हैं कि अमित शाह अपने शब्दों के बहुत पक्के हैं और नक्सलवाद India से खत्म होकर रहेगा.”

राहुल गांधी द्वारा लद्दाख हिंसा में गिरफ्तार किए गए सोनम वांगचुक का समर्थन करने पर BJP MP ने कहा, “राहुल गांधी अस्थिर मानसिकता वाले व्यक्ति हैं. कांग्रेस पार्टी उनके नेतृत्व में देश से धीरे-धीरे साफ हो रही है. राहुल को इस बात की चिंता है कि अगर Government अच्छा काम कर रही है, तो उसमें नेगेटिव नैरेटिव कैसे बनाया जाए और यही काम राहुल गांधी विपक्ष के नेता के रूप में कर रहे हैं.”

BJP MP प्रवीण खंडेलवाल ने नवरात्रि के पावन अवसर पर बिहार को सात नई ट्रेनों की सौगात मिलने पर खुशी जताई. उन्होंने कहा, “Prime Minister Narendra Modi के मार्गदर्शन में बिहार के अंदर प्रगति का नया इतिहास लिखा गया है. बिहार में एनडीए Government ने विकास के कई कार्य कराए हैं. वहां कनेक्टिविटी और नेटवर्किंग पर बहुत ध्यान दिया गया है. रेल मंत्री की घोषणाएं बड़ा वरदान साबित होंगी.”

आम आदमी पार्टी (आप) ने दिल्ली भाजपा को नया कार्यालय मिलने पर सवाल उठाए. BJP MP ने आप पर पलटवार करते हुए कहा, “आम आदमी पार्टी ने पिछले 10 साल में नकारात्मक भूमिका का निर्वाह किया है. दिल्ली भाजपा का अपना एक कार्यालय बना है और यह हम सबके लिए खुशी की बात है. Prime Minister Narendra Modi खुद कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और इससे एक बड़ा मैसेज सभी कार्यकर्ताओं के बीच जाएगा.”

एफएम/एएस