आतंकवाद देश का हितैषी नहीं, इस मानसिकता को संरक्षित करने वाले देश के दुश्मन: विजय कुमार सिन्हा

पटना, 29 जुलाई . बिहार के उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा ने संसद में सिंदूर ऑपरेशन पर चर्चा को लेकर कहा कि सिंदूर सौभाग्य का प्रतीक है और शक्ति का श्रृंगार है. हमारी मां-बहनों के सिंदूर पर कोई भी चोट करेगा तो उन्हें मिट्टी में मिलाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प ऑपरेशन सिंदूर से साकार हुआ.

उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे देश के शौर्य और सेना पर जो प्रश्न उठाते हैं, वे देश के हितैषी नहीं हो सकते. सेना के ऑपरेशन सिंदूर से आतंकवादियों का मनोबल गिरा. अब उन आतंकवादियों को ऑपरेशन महादेव से समाप्त करने का काम प्रारंभ हो चुका है. सेना की गौरवगाथा पर देश को गर्व करना चाहिए, लेकिन देश का दुर्भाग्य है कि विपक्ष की नकारात्मक राजनीति उनके शौर्य पर प्रश्न उठाती है.

उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की भाषा आतंकवाद को प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से पोषक और समर्थन देने वाली रही है. आतंकवादी, उग्रवादी, अपराधी, भ्रष्टाचारी कभी देश के हितैषी नहीं हो सकते हैं. उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी और लालू यादव जिंदगी के अंतिम पायदान पर हैं और जिंदगी से संघर्ष कर रहे हैं और उनके पुत्र उन्हें राजनीति में घसीटकर अपने राजनीतिक भविष्य को बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

उप Chief Minister विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि खनन विभाग की स्पष्ट मंशा है कि जिनसे हमें राजस्व प्राप्ति होती है उसे विभाग संरक्षित करेगी, लेकिन जो अवैध तरीके से काम करेंगे उन्हें बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने कहा कि इसकी भी व्यवस्था की गई है और मॉनिटरिंग करने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा कि अवैध खनन और उसकी ढुलाई करने वालों के खिलाफ बिहार में खनन विभाग सघन अभियान चला रहा है. इसमें आम लोगों की सहभागिता रहे, इसके लिए योजना चलाई गई है. अवैध खनन में लगे ट्रैक्टर की सूचना देने वालों को पांच हजार रुपये और ट्रक की सूचना देने वालों को दस हजार रुपये दिए जा रहे हैं. विभाग ऐसे सूचना देने वालों को बिहारी योद्धा का खिताब भी दे रहा है.

एमएनपी/एएस