कॉर्क/चंडीगढ़, 23 जून . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महामंत्री तरुण चुघ ने Monday को आयरलैंड के कॉर्क स्थित अहकिस्ता स्मारक पर एयर इंडिया फ्लाइट 182 ‘कानिष्का’ बम ब्लास्ट की 40वीं बरसी पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह में भाग लिया.
यह भारतीय शिष्टमंडल India Government के Union Minister हरदीप सिंह पुरी के नेतृत्व में पहुंचा, जिसमें देश के पांच राज्यों के विधायक और जनप्रतिनिधि भी शामिल हैं.
इस समारोह में आयरलैंड के Prime Minister मिशेल मार्टिन, कनाडा के सार्वजनिक सुरक्षा मंत्री गैरी अनंदसंगरी और अन्य गणमान्य अतिथियों ने भी भाग लिया.
इस अवसर पर तरुण चुघ ने कहा, “यह हादसा न केवल India के लिए, बल्कि समूची मानवता के लिए गहरा आघात था. यह हमें हमेशा याद दिलाता रहेगा कि आतंकवाद किसी एक देश या समुदाय का नहीं, बल्कि सम्पूर्ण मानवता का दुश्मन है.”
उन्होंने कहा कि India ने Prime Minister Narendra Modi के नेतृत्व में आतंकवाद के विरुद्ध ‘जीरो टॉलरेंस’ की नीति अपनाई है और India आतंकवाद के समूल नाश के लिए कटिबद्ध है. पीड़ितों के परिजनों का दर्द आज भी उतना ही जीवित है. उनकी आंखों में आज भी वही पीड़ा और आंसू हैं. हम यहां आए हैं, यह संदेश देने कि India उनकी पीड़ा में सहभागी है और सदैव उनके साथ खड़ा है.
इससे पहले केंद्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकता की अपील की. उन्होंने कहा, “दुनिया को एकजुट होने की जरूरत है, न केवल इस तरह की शोक सभाओं में, बल्कि आतंकवाद से लड़ने के लिए सामूहिक और सक्रिय प्रयासों में भी.”
23 जून 1985 की त्रासदी को याद करते हुए Union Minister हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि यह कोई दुर्घटना नहीं थी, बल्कि India को विभाजित करने की कोशिश करने वाले कट्टरपंथी तत्वों की ओर से जानबूझकर किया गया जघन्य कृत्य था.
उन्होंने कहा, “India दशकों से आतंकवाद से पीड़ित है. जम्मू-कश्मीर से लेकर पंजाब और Mumbai तक, बार-बार हमारे लोगों ने बम विस्फोटों, हत्याओं और अत्याचारों को सहा है.”
उन्होंने यह भी बताया कि 2024 में वैश्विक आतंकवाद से संबंधित मौतों में 22 प्रतिशत की वृद्धि हुई है.
–
एसके/एबीएम