नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक जंगलराज का प्रमाण: मल्लिकार्जुन खड़गे

नवादा, 19 सितंबर . बिहार के नवादा में महादलित टोला में दबंगों द्वारा फायरिंग के बाद 80 घरों में आग लगाने कि घटना को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जंगलराज का नाम दिया है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकारी की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं.

कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, “बिहार के नवादा में महादलित टोला पर दबंगों का आतंक एनडीए की डबल इंजन सरकार के जंगलराज का एक और प्रमाण है. बेहद निंदनीय है कि करीब 100 दलित घरों में आग लगाई गई, गोलीबारी की गई और रात के अंधेरे में गरीब परिवारों का सब कुछ छीन लिया गया. भाजपा और उसके सहयोगी दलों की दलितों-वंचितों के प्रति घोर उदासीनता, आपराधिक उपेक्षा व असामाजिक तत्वों को बढ़ावा अब चरम पर है. प्रधानमंत्री मोदी हमेशा की तरह मौन हैं, नीतीश जी सत्ता के लोभ में बेफिक्र हैं और एनडीए की सहयोगी पार्टियों के मुंह में दही जम गया है.”

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने एक्स पोस्ट पर लिखा, “नवादा, बिहार में महादलितों के 80 से ज्यादा घरों को जला देने की घटना बेहद खौफनाक और निंदनीय है. दर्जनों राउंड फायरिंग करते हुए इतने बड़े पैमाने पर आतंक मचाकर लोगों को बेघर कर देना यह दिखाता है कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है. आम ग्रामीण-गरीब असुरक्षा और खौफ के साये में जीने को मजबूर हैं. हमारी राज्य सरकार से मांग है कि ऐसा अन्याय करने वाले दबंगों पर सख्त कार्रवाई हो और सभी पीड़ितों का समुचित पुनर्वास किया जाए.”

दरअसल यह घटना नवादा जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के देदौर कृष्णा नगर टोले की है. इस महादलित टोला में लगभग 100 घरों से अधिक महादलित परिवार रहते है. ग्रामीणों के मुताबिक अचानक हुई घटना की वजह से लोग कुछ समझ नहीं पाए. दनादन गोलियों की आवाज सुनकर बस्ती में अफरातफरी मच गई. लोग अपनी जान बचाने के लिए लोग इधर-उधर भागने लगे.

ग्रामीणों का कहना है कि, यह घटना बुधवार रात करीब साढ़े सात बजे की है, जब महादलित बस्ती में कई घरों में महिलाएं खाना बना रही थी. इस घटना में घर के जरूरी सामान जलकर खाक हो गए, वहीं इस आगजनी में कई मवेशियों के जलकर मरने की भी सूचना है. घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पंहुची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. वहीं जिला प्रशासन की तरफ से टोला में पीड़ित परिवारों को खाने की सामग्री वितरित की गई.

घटनास्थल पर पहुंचे जिलाधिकारी आशुतोष कुमार वर्मा ने कहा कि, घटना के बाद 10 लोगों को पूछताछ के लिए पुलिस ने हिरासत में लिया है. इस घटना की जांच पड़ताल जारी है. जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ प्रशासन कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी.

एकेएस/केआर