नैनीताल के पाइंस के जंगलों में लगी भयानक आग

नैनीताल, 26 अप्रैल . उत्तराखंड के जंगलों में आग लगने की घटनाएं कम होने का नाम नहीं ले रही है. शुक्रवार को नैनीताल के पाइंस के जंगलों में भीषण आग लगने का मामला सामने आया है. इस आग में जंगल के बड़े हिस्से के साथ ही आईटीआई भवन भी आंशिक रूप से जल गया है.

नैनीताल में लड़ियाकांटा का जंगल भी आग की चपेट में आकर जल गया है. जंगल में आग देखकर स्थानीय लोगों ने तुरंत इसकी सूचना दमकल और वन विभाग को दी.

इसके बाद दमकल विभाग की टीम जंगल में लगी आग बुझाने पहुंची. पाइंस के जंगलों में आग लगने से आईटीआई का सालों पुराने भवन का एक हिस्सा बुरी तरह जल गया है.

जंगल की आग के धुएं से गाड़ी चलाने वालों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा. तेज हवा के चलते दमकल विभाग की टीम को आग पर काबू पाने में घंटों मशक्कत करनी पड़ी. स्थानीय लोगों की सूचना देने के बाद भी आग बुझाने के लिए वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी समय पर नहीं आए, जिससे ग्रामीणों में नाराजगी है.

स्थानीय लोगों का कहना है कि जंगल में आग लगने के बावजूद भी वन विभाग का कोई कर्मचारी और अधिकारी समय से मौके पर नहीं पहुंचा.

स्मिता/एकेएस