New Delhi, 9 जुलाई . दिल्ली की Chief Minister रेखा गुप्ता के बंगले के रेनोवेशन का टेंडर रद्द कर दिया गया है. दिल्ली Government के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) ने टेंडर को रद्द करने की सूचना जारी की है.
दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता के आधिकारिक आवास राज निवास मार्ग पर बंगला नंबर-1 के नवीनीकरण के लिए टेंडर जारी किया गया था. इस बीच दिल्ली Government के पीडब्ल्यूडी विभाग ने 7 जुलाई को निकले टेंडर को रद्द करने की सूचना दी. पीडब्ल्यूडी विभाग ने पत्र जारी कर कहा कि प्रशासनिक कारणों की वजह से सीएम के बंगले का टेंडर कैंसिल किया गया.
Chief Minister रेखा गुप्ता के बंगले के इलेक्ट्रिकल काम के लिए 60 लाख का टेंडर निकाला गया था, जिसमें 14 एसी, 9 लाख की टीवी, 6 लाख की लाइटिंग समेत कई चीजें शामिल थीं. टेंडर जारी होने के 60 दिनों के अंदर काम पूरा होना था.
बता दें कि रेखा गुप्ता को बंगला नंबर-1 और बंगला नंबर-2 के नाम से दो बंगले अलॉट हुए हैं. वह बंगला नंबर-1 में रहेंगी और बंगला नंबर-2 का इस्तेमाल कैंप कार्यालय के रूप में करेंगी.
दिल्ली में इस साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव हुए थे, जिसमें शीशमहल का मुद्दा खूब छाया था. आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल Chief Minister रहने के दौरान जिस Governmentी बंगले में रहते थे, भाजपा ने उसका नाम शीशमहल रखा था और आरोप लगाया था कि अरविंद केजरीवाल ने जनता के पैसों को लूटकर शीशमहल बना लिया.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को बंपर जीत मिली और रेखा गुप्ता ने दिल्ली की कमान संभाली. दिल्ली की Chief Minister बनने के बाद रेखा गुप्ता ने अरविंद केजरीवाल के शीशमहल में रहने से इनकार कर दिया. इसी क्रम में उन्हें अलग बंगला आवंटित किया गया है.
–
डीकेपी/एबीएम