यमुनानगर, 21 जुलाई . हरियाणा के यमुनानगर जिले में प्रदेश के कृषि और किसान कल्याण मंत्री कंवर पाल ने दस सालों के भाजपा सरकार के कार्यों का ब्यौरा देते हुए कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि भाजपा के शासनकाल में कांग्रेस के शासनकाल की तुलना में दस गुना अधिक विकास कार्य हुए है. पूरे प्रदेश में बिना भेदभाव के पारदर्शिता के साथ समान रूप से विकास कार्य किए गए. मौजूदा भाजपा सरकार ने यमुनानगर में 100 करोड़ की लागत से 200 बेड का आधुनिक सुविधाओं से युक्त अस्पताल,1000 करोड़ की लागत से यमुनानगर में गुरु तेग बहादुर मेडिकल कॉलेज, 1200 करोड़ की लागत से फोरलेन हाईवे, 650 करोड़ की लागत से पंचकूला से यमुनानगर तक फोरलेन हाईवे का निर्माण कराया गया है. यमुनानगर जिला में पांच नए सरकारी कॉलेज बनवाए गए है, यमुनानगर जिला में 4 नई आईटीआई खोली गई.
उन्होंने कहा कि यमुनानगर जिला में तीन नए पावर हाउस भी बनवाए गए है. छछरौली को सब डिवीजन बनाया गया है. प्रताप नगर को नई तहसील बनाया गया. यमुनानगर जिला की 6 सीएचसी को 6 बेड से अपग्रेड करके 30 बेड का बनाया गया. बाड़ी माजरा, यमुनानगर में दस करोड़ की लागत से नए पुल का निर्माण किया गया है.
इसी प्रकार नगर निगम क्षेत्र में 100 करोड़ की लागत से नई बसी कॉलोनियों में सीवरेज और पीने के पानी की पाईप लाईन डाले गए है. पांच साल में नगर निगम के सभी वार्डों में 400 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए गए. यमुनानगर में 100 से अधिक नई बसी कॉलोनियों को विकसित किया गया.
उन्होंने बताया कि जगाधरी में 99 करोड़ रुपये की लागत से इंडस्ट्रियल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट का अप्रूवल दिया गया. यमुनानगर जिला में 45 एमएलडी के दो नए एसटीपी लगवाए गए. यमुनानगर जगाधरी इंडस्ट्रियल क्षेत्र में 40 करोड़ की लागत से नई सड़क बनवाई गई.
उन्होंने बताया कि जगाधरी बस स्टैंड से यमुनानगर बस स्टैंड तक फोरलेन सड़क बनवाई गई. बिलासपुर में नया सचिवालय बनवाया गया. रादौर, सरस्वती नगर, बिलासपुर, प्रताप नगर में नए बस स्टैंड बनवाए गए, यमुनानगर जगाधरी में वातानुकूलित सिटी बस सर्विस शुरू की गई. 20 करोड़ की लागत से यमुनानगर जगाधरी रेलवे स्टेशन का नवीनीकरण किया गया. यमुनानगर में 8,800 करोड़ रुपये की लागत से 800 मेगावाट थर्मल पावर प्लांट के तीसरे युनिट की घोषणा की गई.
–
एकेएस/एएस