भुवनेश्वर, 26 जून . विश्वप्रसिद्ध रथयात्रा से ठीक पहले Odisha के Chief Minister मोहन चरण माझी ने राज्य के अस्थायी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी घोषणा की है. Chief Minister ने सेवा समाप्ति पर मिलने वाले एकमुश्त लाभ को 1.5 लाख से बढ़ाकर 2.5 लाख रुपए करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.
नए फैसले के अनुसार, कोई भी अस्थायी कर्मचारी जिसकी सेवा समाप्त हो रही है, चाहे वह नियमित पद पर समायोजित न हो या पांच वर्ष की सेवा पूरी न की हो. उसे अब 2.5 लाख रुपए की एकमुश्त राशि दी जाएगी.
वहीं, वे कर्मचारी जो नियमित पद पर पांच साल से अधिक की सेवा कर चुके हैं, उन्हें सेवानिवृत्ति के समय न्यूनतम 2.5 लाख रुपए की ग्रेच्युटी राशि मिलेगी.
इसके अलावा, Government ने यह भी निर्णय लिया है कि यह एकमुश्त लाभ हर दो वर्षों में 10 प्रतिशत की दर से बढ़ाया जाएगा. इसके लिए विभागों को वित्त विभाग से पूर्व अनुमति लेने की आवश्यकता नहीं होगी; वे स्वतः यह वृद्धि लागू कर सकेंगे.
रथयात्रा से एक दिन पहले आई इस घोषणा से राज्य के विभिन्न विभागों में कार्यरत हजारों अस्थायी कर्मचारियों का मनोबल बढ़ेगा. यह फैसला कर्मचारियों के कल्याण के प्रति Chief Minister की प्रतिबद्धता को दर्शाता है.
बता दें कि इस वर्ष रथयात्रा Friday से आरंभ हो रही है. इस पावन अवसर पर भगवान जगन्नाथ अपने बड़े भाई भगवान बलभद्र और बहन देवी सुभद्रा के साथ तीन विशाल रथों पर सवार होकर अपनी मौसी के घर, गुंडिचा मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे.
भगवान जगन्नाथ नंदीघोष रथ पर विराजमान होंगे, भगवान बलभद्र तालध्वज रथ पर, जबकि देवी सुभद्रा दर्पदलन रथ में अपना स्थान ग्रहण करेंगी.
–
डीएससी/एबीएम