तेलुगू स्टार किरण अब्बावरम ने रखा बेटे का नाम, ‘श्रीराम भक्त’ से है कनेक्शन

चेन्नई, 4 अगस्त . तेलुगू सिनेमा के मशहूर Actor किरण अब्बावरम और उनकी पत्नी रहस्य गोरक ने अपने बेटे का नाम हनु अब्बावरम रखा है. social media पर पोस्ट कर एक्टर ने फैंस को यह जानकारी दी.

यह घोषणा उन्होंने Monday को तिरुपति मंदिर में प्रार्थना के दौरान की. किरण ने social media प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ अकाउंट पर लिखा, “हमने अपने बेटे का नाम हनु अब्बावरम रखा है. भगवान हनुमान और वेंकटेश्वर स्वामी के आशीर्वाद से आज तिरुमला में नामकरण का यह समारोह हुआ.”

उल्लेखनीय है कि हनु का जन्म इस साल मई में हनुमान जन्मोत्सव के दिन हुआ था. किरण ने तब इंस्टाग्राम पर अपने बेटे के जन्म की खुशखबरी साझा की थी.

किरण और रहस्य ने साल ‘राजा वारू रानी गारू’ में एक साथ काम किया था. फिल्म 2019 में रिलीज हुई थी. इसके बाद उनकी प्रेम कहानी शुरू हुई, जिसके बाद मार्च 2024 में उनकी सगाई और 22 अगस्त 2024 को कुर्ग में शादी हुई.

वर्कफ्रंट की बात करें तो किरण अब्बावरम जल्द ही कॉमेडी फिल्म ‘के-रैंप’ में नजर आएंगे, जो 18 अक्टूबर को दीपावली के मौके पर रिलीज होगी. कॉमेडी से भरपूर ये उनकी पहली फिल्म होगी, निर्देशन जैन नानी ने किया है और इसका निर्माण राजेश दांडा और शिव बोम्मक ने किया है.

फिल्म में किरण अब्बावरम के साथ युक्ति थरेजा मुख्य भूमिका में हैं, जबकि संगीत चैतन्य भारद्वाज और सिनेमैटोग्राफी सतीश रेड्डी मासम का है. फिल्म की शूटिंग फरवरी में शुरू हुई थी, जिसका संपादन छोटा के प्रसाद ने किया है.

किरण हाल ही में अपनी सामाजिक पहल के लिए भी चर्चा में थे. अपनी फिल्म ‘दिलरुबा’ के प्री-रिलीज इवेंट में उन्होंने वादा किया कि वह हर साल मध्यम और निम्न-मध्यम वर्ग के 10 लोगों को फिल्म इंडस्ट्री में आने में मदद करेंगे.

Actor ने बताया कि कई लोगों को उन्होंने अवसरों की कमी के कारण अपने सपने छोड़ते देखा है. वह सिनेमा के प्रति जुनूनी लोगों की मदद करना चाहते हैं. किरण ने बताया कि वह भोजन, आवास और कौशल विकास में सहायता प्रदान करेंगे. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों से आए फिल्म निर्माताओं से भी अपने सपनों को पकड़ कर रखने की अपील की.

एमटी/केआर