आतिशी बताएं विपक्ष के नेता पद की दावेदार हैं या नहीं : हरीश खुराना

नई दिल्ली, 17 फरवरी . आम आदमी पार्टी (आप) की वरिष्ठ नेता आतिशी के बयान, ‘भाजपा के पास मुख्यमंत्री बनाने के लिए एक भी व्यक्ति नहीं है’, पर भाजपा नेता हरीश खुराना ने जोरदार निशाना साधा है.

न्यूज एजेंसी से बातचीत के दौरान भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा, “आतिशी को अपनी चिंता और अपनी पार्टी के मुद्दों पर ध्यान देना चाहिए. उन्हें इस बात पर विचार करना चाहिए कि दिल्ली की जनता ने उन्हें क्यों नकार दिया. जहां तक ​​भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने मुख्यमंत्री की घोषणा करने की बात है, तो यह उनकी चिंता का विषय नहीं है. भाजपा जल्द ही मुख्यमंत्री की घोषणा करेगी. हालांकि, आतिशी को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह खुद विपक्ष की नेता पद की दावेदार हैं या नहीं, क्योंकि उन्हें अभी भी इस पर कोई स्पष्टता नहीं है. उन्हें अपने भविष्य पर ध्यान देना चाहिए, क्योंकि यही उनके हित में होगा.”

‘आप’ नेता आतिशी के चार से पांच घंटे बिजली कटौती वाले बयान पर भाजपा नेता हरीश खुराना ने कहा, “ये झूठ की दुकान हैं. वजह ये है कि लंबे समय तक बिजली कटौती नहीं होती. अगर मेंटेनेंस के लिए थोड़ी देर के लिए बिजली बाधित होती है तो ऐसा पहले भी होता रहा है. आतिशी हों या अरविंद केजरीवाल, उनके कार्यकाल में भी ऐसी रुकावटें आम बात थीं. अब इस बारे में बात करना बेकार है. दिल्ली का शासन भाजपा की सरकार बहुत अच्छे से चलाने वाली है. आम आदमी पार्टी यमुना की सफाई नहीं करा पाई. भाजपा ने यमुना की सफाई का काम भी शुरू कर दिया है. दिल्ली की जनता ने इनकी झूठ की दुकान को रिजेक्ट कर दिया है.”

बता दें कि भाजपा पर आरोप लगाते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली के चुनाव परिणाम आए हुए 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने अब तक मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित नहीं किया है. उन्होंने कहा कि 8 फरवरी को दिल्ली के नागरिकों ने उम्मीद की थी कि 9 फरवरी तक भाजपा अपना मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर देगी और 10 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा. इसके बाद दिल्ली की समस्याओं को सुलझाने का काम शुरू हो जाएगा, लेकिन 10 दिन बाद भी भाजपा की तरफ से कोई फैसला नहीं लिया गया है.

डीकेएम/एबीएम