टेलीविजन जगत की मशहूर जोड़ी कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी का ब्रेकअप कंफर्म

Mumbai , 15 जून . टेलीविजन जगत की मशहूर जोड़ी कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी के बीच अलगाव हो चुका है. कुशाल ने ब्रेकअप की पुष्टि करते हुए social media पर पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने बताया कि दोनों अब साथ नहीं हैं.

इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर Actor ने लिखा, “मेरे चाहने वालों, मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि मैं और शिवांगी जोशी अब साथ नहीं हैं. हमारा रिश्ता पांच महीने पहले खत्म हो चुका है.”

हालांकि, बाद में कुशाल ने यह पोस्ट हटा दी.

कुशाल और शिवांगी के रिश्ते की शुरुआत उनके शो ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ के सेट पर हुई थी. दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था. पिछले साल अक्टूबर में कुशाल ने अपने रिश्ते की पुष्टि करते हुए कहा था कि उनके माता-पिता अब उनके लिए दुल्हन की तलाश बंद कर चुके हैं. दोनों थाईलैंड की यात्रा पर भी साथ गए थे.

मार्च में शिवांगी ने कुशाल के जन्मदिन पर एक प्यारा पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कुशाल के लिए खुशी, सफलता और अच्छे पलों की कामना की थी.

कुशाल की ब्रेकअप की घोषणा के बाद social media पर मिली-जुली प्रतिक्रियाएं आईं. कुछ नेटिजन्स ने कुशाल की आलोचना की और कहा कि उन्होंने शिवांगी के नए शो के प्रीमियर से ठीक पहले यह घोषणा करके गलत किया. यूजर ने लिखा, “शिवांगी के शो से पहले ब्रेकअप की घोषणा? शर्मनाक! यह सिर्फ सुर्खियां बटोरने के लिए है.”

वहीं, कुछ लोगों ने कुशाल का बचाव करते हुए कहा, “उन्हें सिर्फ सच बोलने के लिए ट्रोल करना गलत है. हमें नहीं पता कि ब्रेकअप की असली वजह क्या थी. बिना जाने आलोचना न करें.”

इसके अलावा, कुशाल और शिवांगी ने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया है. दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर ज्यादा जानकारी साझा नहीं की, लेकिन यह खबर उनके प्रशंसकों के लिए झटका है.

कुशाल और शिवांगी अब अपने करियर पर ध्यान दे रहे हैं और प्रशंसक उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का इंतजार कर रहे हैं.

एमटी/एबीएम