जनगांव, 3 अगस्त . तेलंगाना के जनगांव में पड़ने वाले घनपुर रेलवे स्टेशन पर शनिवार को पुलिस ने 1.71 लाख रुपये कीमत का 7.1 किलोग्राम गांजा जब्त किया और महाराष्ट्र के मनोहर बागवा को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी जनगांव पश्चिम क्षेत्र के डीसीपी राजा महेंद्र नाइक ने एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान दी.
जानकारी के अनुसार, महाराष्ट्र के मनोहर बागवा के खिलाफ गांजा रखने का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने उसके पास से 7 किलो 100 ग्राम गांजा जब्त कर उसे रिमांड पर भेज दिया है.
डीसीपी राजमहेंद्र नाइक ने बताया कि आरोपी को रेलवे स्टेशन पर गांजा के साथ पकड़ा गया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है. जब्त गांजे की कीमत 1.71 लाख रुपये है.
उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई तेलंगाना पुलिस की नशीले पदार्थों के खिलाफ लड़ाई का हिस्सा है और इस तरह की और भी कार्रवाइयां जारी रहेंगी.
बता दें कि पिछले दिनों तेलंगाना पुलिस ने शुक्रवार को जिले में 61.82 लाख रुपये मूल्य का 247.28 किलोग्राम गांजा जब्त किया और छह लोगों को गिरफ्तार किया था. बरगामपाड़ एसआई ई राजेश, उनके स्टेशन स्टाफ और टास्क फोर्स सीआई सत्यनारायण, एसआई जे प्रवीण और के सुमन ने बरगामपाड़ मंडल के सरपका में वाहनों की जांच के दौरान गिरफ्तारियां की थी.
आरोपियों में आंध्र प्रदेश के अंबेडकर कोनासीमा जिले के रामचंद्रपुरम के कधा तनोज हर्षित, हैदराबाद के मंगलहाट के किशन कुमार दास, जंगों जिले के रेगुला के भुक्या देवेंद्र, सरपका के रावुला पल्ली प्रताप, बरगामपाड़ मंडल के मूलगदा अन्वेश और हैदराबाद के बंजारा हिल्स के बाविकडी श्रीनिवास को गिरफ्तार किया गया. तीनों तीन कारों में गांजे की तस्करी कर रहे थे.
–
आरके/जीकेटी