तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री विस्फोट: सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया दुख, राहत कार्यों को तेज करने का दिया निर्देश

हैदराबाद, 30 जून . तेलंगाना के संगारेड्डी स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में Monday को हुए धमाके पर Chief Minister रेवंत रेड्डी ने दुख जताया. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की.

तेलंगाना के Chief Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Chief Minister रेवंत रेड्डी ने संगारेड्डी जिले के पाशमैलारम औद्योगिक क्षेत्र में एक रासायनिक कारखाने में हुई घटना के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. Chief Minister ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने राहत कार्यों को तेज करने के आदेश दिए. उन्होंने दुर्घटना में फंसे मजदूरों को बचाने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.”

भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े ने भी इस घटना पर दुख जताया. उन्होंने Monday को social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “तेलंगाना के संगारेड्डी की केमिकल फैक्ट्री में विस्फोट की खबर चिंताजनक है. इस हादसे में जिन्होंने अपनों को खोया उनके प्रति मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं. ईश्वर से प्रार्थना है कि मृतकों की आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिले.”

India राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव ने इस घटना पर दुख जताया और एक्स पर लिखा, “पाटनचेरु के पाशमैलारम औद्योगिक क्षेत्र में हुआ रिएक्टर विस्फोट अत्यंत दुखद है. मैं अधिकारियों से आग्रह करता हूं कि दुर्घटना स्थल पर फंसे मजदूरों को तुरंत बचाया जाए. कृपया सुनिश्चित करें कि सभी घायलों को चिकित्सा सुविधा मिले. मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं मृतकों के परिवारों के साथ हैं. सभी औद्योगिक इकाइयों में सुरक्षा ऑडिट अनिवार्य है, और मैं Government से इस घटना की गहन जांच की मांग करता हूं.”

हैदराबाद के पाशमैलारम में स्थित एक औद्योगिक इकाई में Monday को जोरदार विस्फोट हो गया, जिसमें छह मजदूरों के मारे जाने की आशंका है और 20 अन्य घायल हो गए हैं.

यह हादसा सुबह करीब 9 बजे संगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में हुआ.

एफएम/केआर