तेलंगाना केमिकल फैक्ट्री ब्लास्ट : राष्ट्रपति-पीएम ने हादसे पर जताया दुख, आर्थिक सहायता का ऐलान

New Delhi, 30 जून . तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में हादसे पर President द्रौपदी मुर्मू और Prime Minister Narendra Modi ने शोक व्यक्त किया. इसके साथ ही केंद्र Government ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष (पीएमएनआरएफ) से 2 लाख रुपए और घायलों को 50,000 रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.

President कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में हुई दुखद आग दुर्घटना से बहुत दुखी हूं, जिसमें कई लोगों की जान चली गई. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदनाएं. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं.”

Prime Minister कार्यालय (पीएमओ) ने पीएम मोदी के हवाले से social media प्लेटफॉर्म एक्स पोस्ट में बताया, “तेलंगाना के संगारेड्डी में एक फैक्ट्री में आग लगने की घटना में लोगों की मौत से दुखी हूं. जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति संवेदना व्‍यक्‍त करता हूं. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है. Prime Minister राष्ट्रीय राहत कोष से प्रत्येक मृतक के परिजनों को 2 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी. घायलों को 50,000 रुपए दिए जाएंगे.”

हैदराबाद के पाशमैलारम में स्थित एक औद्योगिक इकाई में जोरदार विस्फोट हो गया, जिसमें करीब 10 मजदूरों के मारे जाने की आशंका है और 20 अन्य घायल हुए हैं. बताया जा रहा है यह हादसा करीब 9 बजे संगारेड्डी जिले के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में हुआ.

इससे पहले तेलंगाना के Chief Minister रेवंत रेड्डी ने हादसे पर दुख जताया और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. तेलंगाना के Chief Minister कार्यालय ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “Chief Minister रेवंत रेड्डी ने संगारेड्डी जिले के पाशमैलारम औद्योगिक क्षेत्र में एक रासायनिक कारखाने में हुई घटना के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली. Chief Minister ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया. उन्होंने राहत कार्यों को तेज करने के आदेश दिए. उन्होंने दुर्घटना में फंसे मजदूरों को बचाने और घायलों को तत्काल चिकित्सा सहायता प्रदान करने के लिए सभी जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं.”

एसके/एबीएम