कैमरे की ओर देख रही थीं तेजस्वी, करण ने किया कुछ ऐसा कि एक्टर रह गईं हक्का बक्का

मुंबई, 25 अगस्त . अभिनेता करण कुंद्रा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह अपनी प्रेमिका तेजस्वी प्रकाश पर प्‍यार लुटाते नजर आ रहे हैं.

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में दोनों को कैमरे के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है. सेल्फी मोड में अभिनेत्री कैमरे को पकड़े हुए हैं. तभी उनके पीछे बैठे करण कुंद्रा तेजस्वी के गाल पर किस कर देते हैं. करण कुंद्रा के इस प्‍यार पर अभिनेत्री स्तब्ध रह जाती हैं.

करण और तेजस्वी को उनके प्रशंसक प्यार से “तेजरान” कहते हैं. यह दोनों पहली बार 2021 में सलमान खान द्वारा होस्ट किए जाने वाले विवादास्पद रियलिटी शो ‘बिग बॉस 15’ में मिले थे. शो में दोनों को प्यार हो गया और तब से वे साथ हैं.

वहीं, करण की बात करें तो अभिनेता ने पहले अनुषा दांडेकर को डेट किया था. 2020 में ब्रेकअप होने से पहले वे साढ़े तीन साल तक साथ रहे.

करण वर्तमान में ‘लाफ्टर शेफ्स – अनलिमिटेड एंटरटेनमेंट’ में नजर आ रहे हैं. हाल ही में उन्‍होंने अपनी मां की प्रतिक्रिया शेयर की थी, जहां उन्होंने उनसे उनके बचपन के क्रश के बारे में पूछा.

24 अगस्त को अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर अपनी मां के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं थीं.

करण ने कैप्शन में लिखा, “मम्मी से उनके बचपन के क्रश के बारे में पूछ लिया… मम्मी कहती हैं ‘मर गया’…

अपनी मां के इस जवाब को करण ने सैवेज (क्रूर) बताया था.

करण ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत टेलीविजन शो “कितनी मोहब्बत है” से की थी.

इसके बाद उन्हें “कितनी मोहब्बत है 2”, “ये कहां आ गए हम”, “दिल ही तो है” और “ये रिश्ता क्या कहलाता है” में देखा गया, इसके अलावा उन्हें “एमटीवी लव स्कूल”, “डांस दीवाने जूनियर्स” और “टेम्पटेशन आइलैंड इंडिया” जैसे रियलिटी शो की मेजबानी करते हुए देखा गया.

अभिनेता ने ‘मुबारकां’, ‘1921’ और ‘तेरा क्या होगा लवली’ जैसी फिल्मों में भी काम किया है.

“स्वरागिनी – जोड़े रिश्तों के सुर”, “पहरेदार पिया की” और “रिश्ता लिखेंगे हम नया” में आने काम के लिए मशहूर अभिनेत्री और उनकी प्रेमिका तेजस्वी ने भी हाल ही में इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन में अपनी मां के हाथ के खाने की झलक शेयर की थीं. जिसमें उनकी मां द्वारा घर में बनाई गई चिकन करी और ज्वार की रोटी देखी जा सकती है.

उन्होंने तस्वीर कैप्शन दिया, “मां स्पेशल”.

एमकेएस/केआर