![]()
Mumbai ,18 नवंबर . लालू परिवार में रोहिणी आचार्य के साथ हुई बदसलूकी और अपमान को लेकर तेज प्रताप यादव के बयान पर शिवसेना प्रवक्ता संजय निरुपम ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने चुनाव के समय ‘मां-बहन योजना’ की घोषणा की थी. उनका पहला हमला अपनी बहन रोहिणी पर हुआ.
उन्होंने से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव ने चुनाव के समय ‘मां-बहन योजना’ की घोषणा की थी, लेकिन Government न बनने के बाद उनका पहला हमला अपनी ही बहन पर हुआ. निरुपम ने कहा कि खुद उनकी बहन ने सार्वजनिक रूप से चप्पल फेंकने की घटना का जिक्र किया, जिससे साफ जाहिर होता है कि लालू यादव के परिवार में गंभीर कलह चल रही है. इस महाIndia के पहले शिकार लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव थे, जिनको घर से निकाल दिया गया. दूसरा शिकार उनकी बहन रोहिणी हैं. आगे कितने शिकार होंगे, किसी को नहीं पता है. परिवार को आपस में बैठकर विवादों का समाधान करना चाहिए. जिस तरह से लालू यादव ने पूरे प्रदेश में जंगलराज स्थापित किया था, उसी तरह उनके परिवार में जंगलराज बन गया है.
संजय निरुपम ने कांग्रेस पार्टी को लेकर तीखा हमला किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं को आतंकवादियों से सहानुभूति है, जबकि आरएसएस देशभक्त संगठन है. जब देशभक्त लोग इन्हें आतंकवादी और आतंकवादी इनको देशभक्त लगे तो कांग्रेस की वर्तमान दुर्गति का कारण स्पष्ट हो जाता है. यही इसकी Political गिरावट का सबसे बड़ा कारण है.
इसके अलावा, बिहार चुनाव के संदर्भ में रॉबर्ट वाड्रा के आंदोलन वाले बयान पर संजय निरुपम ने कहा कि रॉबर्ट वाड्रा की Political स्थिति अस्पष्ट है, कोई नहीं जानता वे किस पार्टी में हैं. निरुपम ने चेतावनी दी कि अगर ऐसा आंदोलन होता है तो जनता वाड्रा के भ्रष्टाचार के खिलाफ खड़ी होगी और उनके अवैध रूप से बनाए गए साम्राज्य को ध्वस्त कर देगी.
–
एएसएच/डीकेपी