Mumbai , 25 जुलाई . बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष एवं राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार चुनाव के बहिष्कार का संकेत दिया था, जिसके बाद सियासी बयानबाजी तेज हो गई. शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने इसको लेकर Friday को ‘इंडी’ गठबंधन पर निशाना साधा.
शिवसेना प्रवक्ता कृष्णा हेगड़े ने से कहा, “तेजस्वी यादव और कांग्रेस में अगर गठबंधन होगा तो वो बेहद कमजोर होगा. विपक्ष के मुकाबले भाजपा, नीतीश कुमार और एनडीए का गठबंधन मजबूत और स्थायी है. तेजस्वी यादव पहले भी Government में रह चुके हैं, लेकिन 25 वर्षों में उनकी पार्टी स्थायी शासन नहीं दे सकी. साथ ही आरजेडी पर कई घोटालों के आरोप हैं, जो जनता के सामने हैं. ऐसे में कांग्रेस और आरजेडी का गठबंधन बने या नहीं बने, उनकी हार तय है. जनता अब स्थिर और मजबूत नेतृत्व को ही चुनना चाहती है.”
चुनाव आयोग के पूरे देश में मतदाता सूची में विशेष गहन पुनरीक्षण कराने के ऐलान पर हेगड़े ने कहा, “जब विपक्ष को एहसास होता है कि वह चुनाव हार रही है, तो वह वोटर लिस्ट के एसआईआर, चुनाव आयोग की प्रक्रिया और बढ़ते वोटर्स पर सवाल उठाने लगती है. लेकिन वे कभी यह स्वीकार नहीं करते कि वे जनता तक नहीं पहुंच सके और जनता ने उन पर विश्वास नहीं जताया. अगर देशभर में वोटर लिस्ट का सत्यापन हो रहा है तो क्या विपक्ष हर राज्य में चुनाव का बहिष्कार करेगा? यह असंभव है. दरअसल, विपक्ष हार की आशंका से घबराकर इन बातों का प्रचार कर रही है.”
India और यूके के बीच ऐतिहासिक फ्री ट्रेड पर हस्ताक्षर की शिवसेना प्रवक्ता ने तारीफ की. उन्होंने कहा, “India और यूके के बीच हुआ व्यापारिक समझौता एक ऐतिहासिक कदम है. चाहे वह कृषि हो, शिक्षा हो या अन्य क्षेत्र, इस समझौते से दोनों देशों को लाभ मिलेगा. India से एक्सपोर्ट बढ़ेगा और यूके से India को तकनीकी सहयोग प्राप्त होगा. यह साझेदारी विभिन्न क्षेत्रों में India की स्थिति को मजबूत करेगी. India और यूके का रिश्ता ऐतिहासिक रहा है, लेकिन इस बार India अग्रणी भूमिका में है और वैश्विक स्तर पर कमांडिंग कर रहा है. India का एक्सपोर्ट यूके ही नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में फैलेगा.”
सर्वाधिक समय तक देश के Prime Minister रहने के मामले में पीएम मोदी के दूसरे स्थान पर आने की हेगड़े ने तारीफ की. उन्होंने कहा, “पीएम मोदी न केवल India के, बल्कि विश्व के सबसे प्रभावशाली नेताओं में से एक हैं. देश की जनता ने उन पर तीसरी बार विश्वास जताकर बीजेपी और एनडीए को जीत दिलाई है. मोदी ने भाजपा और एनडीए को एक मजबूत ताकत में बदल दिया है. करीब 4,078 दिनों के कार्यकाल में उन्होंने गरीबों, महिलाओं और आम जनता के लिए 180 से 200 तक कल्याणकारी योजनाएं शुरू की. उन्होंने इंदिरा गांधी का रिकॉर्ड तोड़ दिया है और आने वाले समय में नेहरू जी का रिकॉर्ड भी तोड़ेंगे. देश का भरोसा मोदी जी के साथ है.”
–
एससीएच/जीकेटी