हाजीपुर, 28 दिसंबर . बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव शनिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र राघोपुर पहुंचे. यहां उन्होंने ना केवल महागठबंधन की 17 महीने की सरकार में किए गए कार्यों का गुणगान किया, बल्कि, एनडीए सरकार के सौतेला व्यवहार को लेकर निशाना साधा. उन्होंने राघोपुर विधानसभा के मोहनपुर स्थित सामुदायिक भवन परिसर में कई लोगों को राजद की सदस्यता दिलाई.
इस अवसर पर उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि यहां डिग्री कॉलेज के लिए महागठबंधन की सरकार में हिम्मतपुर में जमीन खोजकर दिया गया, लेकिन, अब तक कार्य शुरू नहीं हुआ. उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार सौतेला व्यवहार कर रही है.
उन्होंने दावा करते हुए कहा कि 2024 जाने वाला है और 2025 में एनडीए सरकार की भी विदाई तय है. बिहार में पिछली बार ही महागठबंधन की सरकार बन गई थी. लेकिन, बेईमानी कर सरकार नहीं बनने दी गई. हमारे प्रत्याशियों को मामूली अंतर दिखाकर हरा दिया गया. इस बार सरकार बनाने से हमें कोई नहीं रोक सकता है.
उन्होंने कहा कि आज बिहार में बिजली सबसे महंगी मिल रही है. स्मार्ट मीटर से लोग परेशान हैं. अनाप-शनाप बिल आ रहा है. हम लोगों की सरकार बनने के बाद 200 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.
उन्होंने ‘माई बहिन मान योजना’ की चर्चा करते हुए कहा कि इस महंगाई में महिलाओं को अपना शौक पूरा नहीं हो पा रहा है. वह घर की आवश्यकता की ही पूर्ति मुश्किल से कर पा रही हैं. अगर बिहार में महागठबंधन की सरकार बनी तो महिलाओं को 2,500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे, जिससे महिलाएं समृद्ध बनेंगी.
उन्होंने इस दौरान महागठबंधन के 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों की चर्चा करते हुए कहा कि उस काल में कई महत्वपूर्ण कार्य किए गए. पांच लाख लोगों को नौकरियां दी गई तो जातीय जनगणना कराई गई. इस आधार पर आरक्षण की भी व्यवस्था की गई थी.
–
एमएनपी/