तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा को मिल रहा है जनता का समर्थन: मृत्युंजय तिवारी

Patna, 17 सितंबर . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की ‘बिहार अधिकार यात्रा’ को लेकर एनडीए में शामिल Political दलों ने इसे पूरी तरह विफल करार दिया है. इस बयान पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने तीखा प्रहार किया. उन्होंने कहा कि एनडीए में सिर फुटव्वल मचा हुआ है.

से बातचीत में राजद प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव की अधिकार यात्रा में जनसैलाब उमड़ रहा है और उन्हें जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है. इससे भाजपा और उसके सहयोगी दलों में बैचेनी बढ़ गई है. बिहार की जनता इस बार एनडीए को सत्ता से बेदखल करने का काम करेगी.

तेजस्वी यादव अधिकार यात्रा में जनता के मुद्दों को उठा रहे हैं, जनता ने भी इस बार मन बना लिया है कि बिहार की तरक्की के लिए बदलाव जरूरी है.

Patna उच्च न्यायालय द्वारा कांग्रेस को Prime Minister मोदी की एआई-जनरेटेड वीडियो हटाने का निर्देश देने पर राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि Patna उच्च न्यायालय का फैसला बिल्कुल सही है. कांग्रेस पार्टी पहले ही वीडियो हटा चुकी है और सभी को ध्यान रखना चाहिए. माताएं पूजनीय होती हैं. उन्होंने कहा कि सत्ता पक्ष के नेताओं को भी समझना चाहिए कि वे दूसरों की माताओं-बहनों का सम्मान करें.

अमेरिकी President डोनाल्ड ट्रंप की ओर से पीएम मोदी को 75वें जन्मदिन पर बधाई देने पर कहा कि इसमें कोई बड़ी बात नहीं है, देश के बड़े नेता जन्मदिन के मौके पर एक दूसरे को बधाई देते रहे हैं. राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि मैं इस अवसर पर Prime Minister को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बिहार दौरे पर उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आएंगे, पूरा भाजपा का खेमा बिहार में मौजूद रहेगा. अभी कुछ दिनों पहले पीएम मोदी आए, भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का भी दौरा लगा था और अब केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी आ रहे हैं.

उन्होंने कहा कि मैं तो यह कहना चाहता हूं कि जब तक चुनाव होता है, वे सभी बिहार में ही आकर रहने लग जाएं.

डीकेएम/डीएससी