बिहार विधानसभा में नौटंकीबाजी से तेजस्वी यादव को सहानुभूति नहीं मिलेगी: विजय कुमार सिन्हा

Patna, 25 जुलाई . बिहार के डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एसआईआर मुद्दे पर विधानसभा में विरोध प्रदर्शन को ‘नौटंकीबाजी’ और ‘अराजकता’ करार दिया.

Friday को मीडिया से बातचीत के दौरान विजय कुमार सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाने और लालू प्रसाद यादव की राह पर चलकर बिहार को अपमानित करने का आरोप लगाया. सिन्हा ने कहा कि बिहार बार-बार शर्मसार नहीं होगा और सदन के अंतिम दिन शांति बनाए रखने की अपील की. उन्होंने राजद से जनता के मुद्दों को सदन में उठाने को कहा है, क्योंकि जनता ने उन्हें वोट इसी काम के लिए दिया था.

उन्होंने एसआईआर के मुद्दे पर Lok Sabha में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के आरोप पर कहा कि वह बेवजह आरोप लगाते हैं, झूठ बोलकर भ्रम फैलाने का काम करते हैं. इसीलिए, बार-बार उन्हें फटकार लगती रहती है.

मंत्री मदन सहनी ने कहा कि चुनाव आयोग ने ना सिर्फ राहुल गांधी के दावों को खारिज किया है, बल्कि तेजस्वी यादव के आरोपों को भी खारिज कर दिया है. हम उन्हें भी खारिज करते हैं. हम चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे कार्यों का समर्थन और स्वागत करते हैं.

मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि विरोध करने का एक तरीका होता है, विरोध एक प्रतीकात्मक अभिव्यक्ति है. जिस तरह से कुछ लोग भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं, वह दुर्भाग्यपूर्ण है. किसी भी मतदाता का नाम मतदाता सूची से हटाने का आयोग का कोई इरादा नहीं है. विपक्ष के पास कोई वास्तविक एजेंडा नहीं है, इसलिए वे केवल विधानसभा का समय बर्बाद कर रहे हैं.

बता दें कि बिहार विधानसभा में चल रहे मानसून सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष वोटर वेरिफिकेशन के मुद्दे पर आमने-सामने हुए. सत्ता पक्ष की ओर से नेता प्रतिपक्ष पर आरोप लगाया गया कि उन्होंने डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी के खिलाफ अशोभनीय भाषा का प्रयोग किया. Friday को सदन के अंतिम दिन एनडीए Government में शामिल विधायक हेल्मेट पहनकर पहुंचे. राजद की ओर से इसे नौटंकी बताया गया है.

डीकेएम/डीएससी