![]()
बेतिया, 29 अक्टूबर . BJP MP संजय जायसवाल ने महागठबंधन की ओर से जारी किए गए घोषणापत्र को झूठा करार देते हुए कहा कि यह गठबंधन का घोषणापत्र नहीं है. यह एक व्यक्ति का घोषणापत्र है. उन्होंने तेजस्वी यादव पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे बिहार में लोगों को मिल रही पीएम मोदी की लाभकारी योजनाओं से वंचित करने की साजिश रच रहे हैं.
BJP MP ने से बातचीत में तेजस्वी यादव पर हर परिवार को Governmentी नौकरी देने के वादे पर तंज कसते हुए कहा कि वे झूठ बोल रहे हैं, बिहार की जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
महागठबंधन के घोषणापत्र को लेकर उन्होंने कहा कि वास्तव में ऐसा कोई संयुक्त घोषणापत्र जारी नहीं हुआ. इसके बजाय, जो जारी किया गया, वह तेजस्वी यादव के नाम पर एक निजी घोषणापत्र था, न कि महागठबंधन का. नौकरी देने का वादा झूठा है. बिहार की जनता उम्मीदवारों को जीरो पर आउट करे तो शंका नहीं होनी चाहिए.
BJP MP ने कहा कि एसआईआर प्रक्रिया को लेकर चिंता की कोई जरूरत नहीं है, लेकिन सीएम ममता बनर्जी लोगों को भ्रमित कर रही हैं. बिहार में एसआईआर के जरिए लगभग 28 लाख डुप्लिकेट प्रविष्टियां और 18 लाख मृत मतदाताओं को हटाने में मदद मिली है. बंगाल Government घुसपैठियों को बचाने पर ज्यादा ध्यान दे रही है, जबकि वैध नागरिकों को उनके अधिकारों और लाभों से वंचित कर रही है. यह तरीका वैध मतदाताओं के साथ अन्याय है. किसी भी वैध नागरिक को एसआईआर से क्या दिक्कत हो सकती है?
एनडीए के घोषणापत्र पर उन्होंने कहा कि एनडीए जो वादा करता है, उसे पूरा करता है. भाजपा ने पिछली बार 10 लाख रोजगार का वादा किया था तो 20 लाख दिए. उस समय कोरोना का दौर था, फिर भी हमने प्रत्येक व्यक्ति को टीके लगवाए. मेडिकल कॉलेज की पढ़ाई हिंदी में शुरू करके दिखाया. हम जो कहते हैं, वह करते हैं. दूसरे दलों के घोषणापत्र में ऐसा नहीं होता है.
8वें वेतन आयोग को Government की मंजूरी पर BJP MP ने कहा कि यह केंद्र Government के कर्मचारियों के लिए बड़ा तोहफा है. सही अर्थों में अंग्रेजी का नया साल केंद्र Government के कर्मचारियों के लिए शुभ संदेश लेकर आएगा. सभी कर्मचारियों को बधाई.
–
डीकेएम/डीकेपी