बिहार में पढ़ाई, कमाई, सिंचाई की हालत बदतर: तेजस्वी यादव

Patna, 6 सितंबर . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने Saturday को एनडीए Government पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि 20 वर्षों से भाजपा और जदयू सत्ता में हैं, फिर भी बिहार में शिक्षा, रोजगार और सिंचाई की हालत बदतर है.

Patna में मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन की बैठक के संबंध में कहा कि हम लोग नेताओं से मिलते रहते हैं, बातचीत चलती रहती है. यह प्रक्रिया है, चलती रहती है. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बिहार में 20 साल से एनडीए सत्ता में है, लेकिन बिहार में क्या है? बिहार में अपराध बढ़ गया है, भ्रष्टाचार चरम पर है. बिहार में न दवाई है, न पढ़ाई है, न सिंचाई है.

उन्होंने कहा कि देश में बिहार प्रति व्यक्ति आय में सबसे फिसड्डी है. किसानों की आय के मामले में बिहार पीछे है. कोई उद्योग धंधा नहीं है. अब जब चुनाव का समय आया है, तो ये हमारी नकल कर रहे हैं. एक उद्योग कारखाना क्यों नहीं है? पहले ये लोग बात क्यों नहीं करते थे?

माई बहिन योजना के फॉर्म को लेकर फर्जीवाड़ा कहने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि लोग स्वेच्छा से फॉर्म भर रहे हैं. इसमें क्या गलत है? भाजपा-जदयू की हालत खराब है, ये लोग हिले हुए हैं.

इससे पहले, राजद नेता ने social media प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के जरिए Government पर निशाना साधा. उन्होंने एनडीए की Government पर पिछले 20 वर्षों में राज्य की दो पीढ़ियों को बर्बाद करने का आरोप लगाते हुए दस सवाल पूछे. तेजस्वी यादव ने एनडीए पर हमला करते हुए कहा है कि बिहार के Chief Minister के 20 वर्षों और Prime Minister Narendra Modi के साथ उनकी 11 वर्षों की डबल इंजन Government ने बिहार की दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद किया है.

उन्होंने दस सवालों की एक सूची जारी की है, जिसमें मतदाताओं से आग्रह किया गया है कि जब सत्ताधारी गठबंधन एनडीए के नेता वोट मांगने आएं, तो उनसे गरीबी, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, भ्रष्टाचार और राज्य की जर्जर स्थिति जैसे बुनियादी मुद्दों पर सवाल पूछें.

एमएनपी/पीएसके