‎नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति निष्पक्ष होकर पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलें: तेजस्वी यादव

Patna, 10 सितंबर . उपराष्ट्रपति के चुनाव में सीपी राधाकृष्णन की जीत पर बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि नवनिर्वाचित उपराष्ट्रपति को हमारी शुभकामनाएं हैं. उम्मीद करते हैं कि वे निष्पक्ष होकर, पक्ष हो या विपक्ष हो, सबको साथ लेकर चलेंगे.

उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उपराष्ट्रपति संविधान की रक्षा करेंगे और बुक ऑफ लॉ के हिसाब से पार्लियामेंट चलाएंगे. पार्लियामेंट में जनता की आवाज उठनी चाहिए. विपक्ष जो भी बात कहती है, वह जनता की आवाज बनकर करती है और सरकार की कमियों को दिखाती है. हमारी उम्मीद रहेगी कि वे पक्षपाती नहीं होंगे.

उपराष्ट्रपति चुनाव में क्रॉस वोटिंग को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी ओर से कोई क्रॉस वोटिंग नहीं है. उन्होंने कहा कि मजबूती के साथ हमारे नौ सांसदों ने विपक्ष में वोट दिया है. क्या हुआ है, क्या नहीं हुआ है, यह पार्लियामेंट में लीडर की बात है.

माई बहिन मान योजना’ को लेकर फॉर्म भरवाने पर सत्ता पक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने पर राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि रोज यही बात की जा रही है. राष्ट्रीय जनता दल के जो बहादुर कार्यकर्ता हैं, वे लोगों के पास पहुंच रहे हैं और उनकी स्वेच्छा से फॉर्म भर रहे हैं. सरकार बनते ही हम लोग इस माई बहिन मान योजना को लागू करेंगे. इससे महिलाओं को फायदा होगा.

उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बेचैनी में कुछ-कुछ बयान दे रहे हैं. कोई गैरकानूनी काम है तो बताएं? जब हम लोग फॉर्म भरवा रहे हैं, लोग स्वेच्छा से भर रहे हैं, तो इसमें गैरकानूनी काम क्या है? उन्होंने कहा कि यह जानते हैं कि जो तेजस्वी कहेगा, वह करेगा. ये लोग अभी से ही डरे हुए हैं, इसलिए कुछ भी बोल रहे हैं.

एमएनपी/एसके‎