पटना, 29 जनवरी . बिहार के उप मुख्यमंत्री सह पथ निर्माण मंत्री विजय कुमार सिन्हा के पूर्व पथ निर्माण मंत्री तेजस्वी यादव के कार्यकाल में गया पथ प्रमंडल में हुए पथ निर्माण में घोटाले के आरोप पर बुधवार को राजद नेता तेजस्वी यादव भड़क गए. उन्होंने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को ‘पराजय सिन्हा’ बताते हुए कहा कि इन्हें न सम्राट चौधरी भाव देते हैं, न मुख्यमंत्री नीतीश कुमार.
पटना में पत्रकारों से बातचीत के दौरान विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि विजय सिन्हा को खुद अपने ऊपर विश्वास नहीं होगा कि वे उप मुख्यमंत्री बन गए हैं. उन्होंने कुछ दिन पहले ही कहा था कि 200 गोली चलती है तो वह मामूली घटना है.
तेजस्वी यादव ने उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा को अज्ञानी व्यक्ति बताते हुए कहा कि इनको विभाग के अधिकारी और इंजीनियर भी भाव नहीं देते हैं. इनके कहने का कोई मतलब नहीं है. भाजपा के नेताओं में लालू यादव और तेजस्वी यादव को गाली देने की होड़ मची हुई है.
उन्होंने आगे कहा कि इनके कहने और न कहने से कोई मतलब नहीं है, समय आने पर सब भंडाफोड़ होगा.
महाकुंभ में हुए भगदड़ को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने दुख व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि सुबह-सुबह जो दर्दनाक खबर हम लोगों तक पहुंची, वह दुख देने वाला था. महाकुंभ में जिन श्रद्धालुओं की मौत हुई है, हम ईश्वर से कामना करेंगे कि उनकी आत्मा को शांति मिले. हम लोग चाहेंगे कि वहां जो कमी रह गई है, उसे दुरुस्त किया जाए.
जदयू सांसद अजय मंडल द्वारा भागलपुर में पत्रकारों के साथ मारपीट की घटना पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तो हर चीज में ‘मौनी बाबा’ बने हुए हैं. चुप्पी साधे रहते हैं. बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और मुख्यमंत्री चुप रहते हैं.
उन्होंने कहा कि जब यही लोग अपराध को बढ़ावा दे रहे हैं, तो इनका कोई मतलब नहीं रह गया है. बहुत मामूली घटना है ना 200 राउंड गोलियां चलना, यह तो उप मुख्यमंत्री बोल रहे हैं. केंद्रीय मंत्री तो बचाव में बोल रहे हैं कि सेल्फ डिफेंस में चल रहा है. अगर यही और किसी का राज होता है, इन लोगों के जुबान से क्या-क्या नहीं निकलता.
–
एमएनपी/एबीएम