नीतीश कुमार के मास्टर स्ट्रोक से तेजस्वी यादव राजनीतिक रूप से घायल: नीरज कुमार

Patna, 27 सितंबर . बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के एनडीए को लेकर दिए गए बयान पर जनता दल (यूनाइटेड) के नेता नीरज कुमार ने पलटवार किया. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव राजनीति में एक नए अवतार के रूप में उभरे हैं और अब Political ज्योतिषी बन गए हैं. उन्होंने कहा कि Chief Minister नीतीश कुमार के मास्टर स्ट्रोक से तेजस्वी यादव Political रूप से घायल हो गए हैं.

से बातचीत में जदयू प्रवक्ता ने कहा कि तेजस्वी यादव जदयू को तीसरे नंबर की पार्टी कहते थे, लेकिन आज हमारे पास 12 सांसद हैं और आपके पास केवल चार. आपने दावा किया था कि जदयू का वजूद खत्म हो जाएगा.

उन्होंने कहा कि नवरात्र का समय चल रहा है. किस ज्योतिषी से तेजस्वी यादव ने सलाह ली है? उनका मोबाइल नंबर सार्वजनिक करना चाहिए. उन्होंने कहा कि कौन है यह साइलेंट पार्टनर? चूंकि चुनावी मौसम है, बहुत सारे उम्मीदवार अपनी जन्मपत्री भी दिखाएंगे और आपको चुनाव में आर्थिक सहयोग भी मिल जाएगा. लेकिन, सच यह है कि नीतीश कुमार के मास्टर स्ट्रोक के कारण आप Political रूप से घायल हो चुके हैं.

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा पर तंज कसते हुए कहा कि वे पॉलिटिकल टूरिस्ट हैं, जब उनका राजनीति में जन्म ही नहीं हुआ था, तब नीतीश कुमार ने महिलाओं को पंचायती राज में आरक्षण दिया था.

उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बेटियों को साइकिल दी, Police बल में देश में नंबर वन बेटियां हैं और जीविका में भी नंबर वन हैं. आप परिवारवाद को बढ़ावा देने वाले लोग हैं, अपने पिता के चंपारण वाले बयान को याद कीजिए. जदयू नेता ने कहा कि कांग्रेस नेताओं को बिहार का Political भूगोल चुनाव के समय ही याद आता है. बिहार की महिलाएं नीतीश कुमार के Political भूगोल को इतना पसंद करती हैं कि 2024 में भी सबसे ज्यादा वोट महिलाओं से हमें मिले. आगामी विधानसभा चुनाव में भी मिलेगा.

तेजस्वी यादव के ‘मां-बेटी योजना’ पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव मां-बेटी की योजना देंगे तो रोहिणी आचार्य का क्या होगा, जो अपने भाई के न्याय की गुहार लगा रही है? मुख्य न्यायाधीश के रूप में लालू यादव अपने घर में हैं, एक पोस्ट तक नहीं कर रहे, जुबान भी खामोश. उन्होंने कहा कि यह उनका आंतरिक मामला है. लेकिन, बिहार की मां-बेटी तो सवाल पूछ रही है कि Lok Sabha चुनाव के दौरान शराब कंपनियों से चंदा किस आधार पर लिया था. क्या वे बिहार में शराब के ठेके खुलवाएंगे, जिससे हमारी मां-बेटियों के जीवन में परेशानी आए?

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि वे देश के गृह मंत्री हैं. वे जमीन खरीदने तो बिहार नहीं आ रहे हैं. Political काम से आ रहे हैं. एनडीए का सम्मेलन चल रहा है. हमने संकल्प लिया है कि 2025 में Chief Minister नीतीश कुमार को फिर से Chief Minister बनाएंगे. उनका संगठन आंतरिक है. एनडीए के साथ कैसे तालमेल हो, कैसे समर्पण हो, नीतीश कुमार को राज्य का Chief Minister बनाने का जनादेश लेने के लिए कौन सी कार्यप्रणाली बने, इसकी जानकारी ले रहे हैं.

डीकेएम/डीएससी