नवादा कांड में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाए : तेजस्वी यादव

पटना, 19 सितंबर . बिहार के नवादा जिले के मुफस्सिल थाना अंतर्गत कृष्णा नगर गांव में कई घरों में आग लगाने की घटना पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया सामने आई.

तेजस्वी यादव ने गुरुवार को पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि जो घटना घटी है, वह काफी दुखद है. डबल इंजन की सरकार में इस तरह की घटना हो रही है. इस घटना में जो भी दोषी है, जिन लोगों ने भी आग लगाई है, उनकी गिरफ्तारी होनी चाहिए और उन पर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए.

तेजस्वी ने जीतन राम मांझी ने उस बयान पर प्रतिक्रिया दी, जिसमें मांझी ने कहा था कि इस घटना में यादवों की मुख्य भूमिका है. उन्होंने कहा कि जीतन राम मांझी मुख्यमंत्री भी रहे हैं. वह अभी केंद्रीय मंत्री हैं और केंद्रीय मंत्री का दर्जा मुख्यमंत्री का ही होता है. जो बात उन्होंने कही है, उसका तथ्यों से कोई लेना-देना नहीं है.

उन्होंने कहा कि उनका तथ्य और सच से कोई वास्ता नहीं है. दिल्ली से लेकर बिहार तक में उनकी सरकार है. जिन लोगों ने आग लगाई है, उनको पकड़ो, जेल में डालो, क्या दिक्कत है.

‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ को लेकर तेजस्वी ने कहा कि जब बिल आएगा, तब देखा जाएगा. पार्लियामेंट में क्या स्टैंड रहेगा, हम लोग देखेंगे. सरकार डेमोक्रेसी को खत्म करने का प्रयास कर रही है. आज वन नेशन, वन इलेक्शन ला रहे हैं, आगे बोलेंगे वन इलेक्शन, वन पार्टी, कल को बोलेंगे वन नेशन, वन लीडर.

उन्होंने कहा कि हम लोग जो कहते हैं कि भाजपा आएगी तो चुनाव को धीरे-धीरे समाप्त कर देगी. अभी चार राज्यों का चुनाव था, जो एक साथ नहीं करा पा रहे हैं. झारखंड और दिल्ली का चुनाव साथ क्यों नहीं कराया. महाराष्ट्र का चुनाव क्यों नहीं कराए?

उन्होंने आगे कहा कि यह बात तो प्रमाणित हो गई है कि भाजपा लोगों की वोटिंग राइट छीन लेगी, लोकतंत्र खत्म कर देगी. धीरे-धीरे इलेक्शन को समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है.

पीएसके/एबीएम