तेजस्वी यादव लालू के बेटे हैं, इस कारण राजनीति में चल रहे: दिलीप जायसवाल

भभुआ, 20 फरवरी . बिहार भाजपा के अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल (राजद) पर जोरदार सियासी हमला बोला. उन्होंने कहा कि विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के बेटे हैं, इस कारण राजनीति में चल रहे हैं.

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि क्या कोई नौवीं पास हम लोगों के नेता हो सकते हैं? दरअसल, प्रदेश अध्यक्ष जायसवाल गुरुवार को कैमूर में एनडीए संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए पहुंचे हुए हैं. यहां उन्होंने पत्रकारों से बातचीत के दौरान लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार को ‘फादर ऑफ क्राइम’ बताते हुए कहा कि इन लोगों ने 2005 तक बिहार के अंदर आपराधिक प्रवृत्ति और अपराध को पैदा किया.

उन्होंने आगे कहा कि इन्हीं लोगों के परिवार का जो अपराध का माहौल बनाया हुआ है वह आज तक राक्षस की तरह खड़ा है. एक अपराधी मरता है, एक जेल जाता है और 100 नए अपराधी पैदा हो जाते हैं.

उन्होंने कार्यकर्ता सम्मेलन की चर्चा करते हुए कहा कि संयुक्त कार्यकर्ता सम्मेलन सभी जिलों में किया जा रहा है. 15 जनवरी से इसकी शुरुआत बगहा से हुई थी. आज कैमूर की धरती पर हम लोग आए हैं.

प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा कि भारतीय जनता पार्टी एवं अन्य चार घटक दलों के नेता मिलकर पूरे बिहार के अंदर कार्यकर्ताओं का समन्वय बनाने और उनका जोश बढ़ाने का काम कर रहे हैं. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सहयोग एवं नेतृत्व से बिहार विकास कर रहा है. यह पूरे बिहार के मतदाता एवं जनता के बीच दिखाई पड़ रहा है कि जनता विकास को पसंद कर रही है.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में हाल ही में कैमूर पहुंचे थे. उन्होंने इस दौरान कई सौगात इस जिले को दी. यहां की जनता और मतदाता ने सोचा भी नहीं होगा कि इतनी आसानी से हमें यह सभी योजना एवं मेडिकल कॉलेज जैसा संस्थान मिल जाएगा.

एमएनपी/एफजेड