महागठबंधन में सीएम चेहरे पर विवाद नहीं, तेजस्वी यादव एकमात्र विकल्प : मुकेश सहनी

Patna, 12 जून . विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रमुख मुकेश सहनी ने बिहार की राजधानी Patna में ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक का जिक्र करते हुए कहा कि महागठबंधन में सीएम के चेहरे को लेकर कोई विवाद नहीं है. हम एकजुटता के साथ तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और जीत दर्ज करेंगे.

मुकेश सहनी ने कहा कि हमारी पार्टी की इंटरनल मांग है कि 60 सीट पर हम लोग लड़ेंगे. महागठबंधन में 243 सीट हैं. उस पर सब मिलकर संयुक्त लड़ाई लड़ेंगे और सभी सीट एक-एक करके जीतेंगे. कौन पार्टी कितनी सीट पर लड़ेगी, यह बहुत जल्द साफ हो जाएगा. इस संबंध में जल्द ही जानकारी साझा की जाएगी.

उन्होंने महागठबंधन के सीएम चेहरे को लेकर भी तस्वीर साफ की. उन्होंने कहा कि Chief Minister कौन होंगे, उपChief Minister कौन होंगे, हमारे गठबंधन में यह स्पष्ट है. लेकिन आने वाले समय में मीडिया को जानकारी दे दी जाएगी. हमने सह कमेटी के साथ चर्चा की है. वह रिपोर्ट बनाएंगे. उस रिपोर्ट के आधार पर हम काम करेंगे. सीएम फेस को लेकर उन्होंने कहा कि उस पर कोई विवाद ही नहीं है. किसी और की दावेदारी ही नहीं है. एकमात्र चेहरा तेजस्वी प्रसाद यादव हैं. समय के साथ सभी चीजों की जानकारी मिल जाएगी.

वहीं, भाजपा प्रवक्ता अजय आलोक ने ‘इंडिया’ गठबंधन की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि बिहार में महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है. जनता एनडीए के साथ है. ये लोग Government बचाने की सोच रहे हैं, लेकिन जनता ने इन्हें पहले ही बाहर का रास्ता दिखा दिया है. यह ‘इंडिया’ गठबंधन नहीं “घमड़िया गठबंधन” है. इन लोगों का आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में वजूद खत्म हो जाएगा. हम जनता के बीच विकास के कामों को लेकर जाएंगे और हमें भरोसा है कि जनता एनडीए को जिताने का काम करेगी.

वीआईपी प्रमुख मुकेश सहनी ने Ahmedabad प्लेन क्रैश पर दुख जताया है. उन्होंने कहा कि इस प्लेन हादसे में जान गंवाने वालों के प्रति हम संवेदना प्रकट करते हैं. ईश्वर से प्रार्थना है कि उन सभी को अपने चरणों में जगह दें. जो घायल हैं, उनका जल्द से जल्द इलाज हो.

एकेएस/एकेजे