वोट की चोरी नहीं, डकैती की जा रही है : तेजस्वी यादव

सासाराम, 17 अगस्त . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने आज एसआईआर के मामले को लेकर भाजपा एवं चुनाव आयोग पर जोरदार निशाना साधते हुए कहा कि इसके जरिए वोट की चोरी नहीं, डकैती की जा रही है.

उन्होंने यह भी कहा कि बिहार लोकतंत्र की जननी रही है और बिहार से लोकतंत्र खत्म नहीं करने दिया जाएगा. ‘इंडिया’ गठबंधन की ‘वोटर अधिकार यात्रा’ की शुरुआत के मौके पर सासाराम में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहारियों को चूना लगाना चाहते हैं, लेकिन यह बिहार है; यहां चूना खैनी के साथ रगड़ दिया जाता है. बिहारी भले ही गरीब हैं, लेकिन यहां का बच्चा-बच्चा तीखी मिर्ची वाला काम करता है. हम बेईमानी नहीं होने देंगे.

तेजस्वी ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारे पर काम कर रहा है और मतदाता सूची में गड़बड़ी की गई है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों को मृत घोषित किया गया, उनके साथ राहुल गांधी ने चाय पी, जो चुनाव आयोग की बेईमानी को उजागर करता है.

बिहार सरकार को निशाने पर लेते हुए उन्होंने इसे नकलची सरकार बताया. उन्होंने कहा कि वे जिन वादों की घोषणा करते हैं, बिहार की नीतीश कुमार सरकार नकल करके वही घोषणाएं कर रही है. उन्होंने सरकार को खटारा सरकार बताते हुए कहा कि हमें मौका मिला तो हम बिहार में विकास करने वाली सरकार देंगे. राजद नेता ने अपने 17 महीने के कार्यकाल की भी चर्चा की.

उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति वादों पर नहीं, बल्कि काम पर टिकी है. हमने जो कहा, वह किया और जो कहेंगे, वह जरूर करेंगे. उन्होंने लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि लोकतंत्र को खत्म नहीं होने दिया जाएगा. हम लोग मिलकर जनता के हक के लिए संघर्ष करेंगे. Lok Sabha में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अगुवाई में निकाली जा रही वोटर अधिकार यात्रा 16 दिन में कुल 1,300 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

एमएनपी/एएस