तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं, पलटू राम की गाड़ी छूटने वाली है : तेज प्रताप यादव

पटना, 21 फरवरी . ‘तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, सपना देखते रहें’, केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह के इस बयान पर लालू यादव के बड़े बेटे और विधायक तेज प्रताप यादव ने पलटवार किया. तेज प्रताप यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बात करते हुए कहा कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और पलटू राम की गाड़ी बहुत जल्दी छूटने वाली है. उनके कहने से कुछ नहीं होता है.

तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि यह मेरी भविष्यवाणी है कि तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं और जो सपना ललन सिंह ने पाल रखा है, वह बहुत जल्दी फेल होने वाला है. तेज प्रताप यादव ने ललन सिंह के बयान को नकारते हुए यह स्पष्ट किया कि बिहार की जनता राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेतृत्व में तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने जा रही है.

दरअसल, तेजस्वी यादव इन दिनों कानून व्यवस्था के मुद्दे पर बिहार सरकार को लगातार घेर रहे हैं. वह लगातार सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर क्राइम बुलेटिन पोस्ट कर रहे हैं. इसी पर केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने कहा था कि तेजस्वी यादव को अपराध की परिभाषा नहीं पता है.

उन्होंने कहा था कि सिर्फ आंकड़े जारी करने से हकीकत नहीं बदलती. तेजस्वी को अपने पिता के शासनकाल को याद करना चाहिए, तब कानून-व्यवस्था की क्या स्थिति थी. कितना अपराध होता था, कितना अपहरण होता था, अपहरण का उद्योग चलता था. फिरौती कहां वसूली जाती थी, ये सब जगजाहिर है. आंकड़े जारी करने से कोई मुख्यमंत्री नहीं बन जाता.

उन्होंने आगे कहा था कि तेजस्वी यादव ज्ञान प्राप्त कर लें. उनको ज्ञान नहीं है, अनुभव की कमी है, अनुभव ले लें, मुख्यमंत्री का पद उनको नहीं मिलने वाला, वह मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे, सपना देखते रहें.

पीएसके/एबीएम