बिहार अधिकार यात्रा को मिल रहा व्यापक जनसमर्थन : तेजस्वी यादव

Patna, 17 सितंबर . बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव अपनी बिहार अधिकार यात्रा के तहत प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में जा रहे हैं. इस बीच, इस यात्रा को लेकर उन्होंने कहा कि इस यात्रा को व्यापक जनसमर्थन मिल रहा है.

बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन निकलने से पहले उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि आज मेरी यात्रा का दूसरा दिन है. लोगों का अपार जनसमर्थन मिल रहा है. आज यात्रा के दूसरे दिन बख्तियारपुर होते हुए बाढ़, मोकामा, तेघड़ा, बेगूसराय में कार्यक्रम है. उन्होंने बताया कि जिस भी इलाके में जा रहे हैं, किसी भी समय पहुंच रहे हैं, लोग इस यात्रा को समर्थन देने के लिए सड़क पर पहुंच रहे हैं.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि लोग एनडीए Government से नाखुश हैं. इस Government में भ्रष्टाचार इतना बढ़ गया है कि लोग परेशान हैं. अपराध इतना बढ़ गया है कि लोग अपने घरों में भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं. यह Government केवल भ्रष्टाचार और अपराध से जुड़े लोगों को संरक्षण दे रही है. इसलिए मौजूदा स्थिति में लोग परिवर्तन चाहते हैं. उन्होंने कहा कि इस साल होने वाले चुनाव में लोगों ने इस Government को सत्ता से हटाने का मन बना लिया है. जनता महागठबंधन की Government बनाने का कार्य करेगी जो नया बिहार बनाएगी.

उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जब महागठबंधन की Government बनेगी तो बिहार में जिसके पास भी डिग्री होगी, वह खाली हाथ नहीं बैठेगा. बिहार में हम लोग उद्योग लगाने का काम करेंगे. प्रदेश में शिक्षा और स्वास्थ्य की स्थिति को बेहतर कर सकेंगे. तेजस्वी यादव ने कहा कि वर्तमान Government कॉपी कर सकती है लेकिन विजन नहीं ला सकती है. Prime Minister Narendra Modi के जन्मदिन पर उन्होंने बधाई दी.

उन्होंने कहा, “Prime Minister को जन्मदिन की बधाई है, इतना ही कह सकते हैं. अमित शाह जी को तो आज बर्थडे पार्टी मनाना चाहिए.”

उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के प्रस्तावित बिहार दौरे पर तंज कसते हुए कहा कि वह यहां आ रहे हैं, तो पहले यह बताएं कि अभी तक वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष क्यों नहीं बना पाए?

एमएनपी/एएस