तेजस्वी यादव फर्जी हिंदू हैं : संजय सरावगी

पटना, 23 मई . बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने शुक्रवार को राजद नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा. उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि तेजस्वी यादव फर्जी हिंदू हैं, जिन पर किसी भी कीमत पर विश्वास नहीं किया जा सकता है. राजनीति में अब तेजस्वी यादव की विश्वसनीयता खतरे में आ चुकी है.

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल ने सिर्फ बिहार को लूटने का काम किया है. इस पार्टी को जनता के हितों से कोई लेना-देना नहीं है. इस पार्टी ने बिहार को पूरी तरह से खोखला कर दिया है. बिहार की प्रतिभा इनके शासनकाल में दूसरे राज्यों में चली गई. सभी डॉक्टर-इंजीनियर बिहार से पलायन कर गए और इन सबका जिम्मेदार अगर कोई है, तो वह राष्ट्रीय जनता दल है, जिन्होंने अपने 15 सालों के शासनकाल में सिर्फ प्रदेश को खोखला करने का काम किया है.

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव कहने को तो विपक्ष के नेता हैं, लेकिन मजाल है कि किसी दिन वह विधानसभा में दिख जाएं. वह कभी भी विधानसभा में नहीं दिखते हैं. ऐसी स्थिति में ऐसे लोगों पर क्या ही विश्वास किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि इससे पहले तेजस्वी यादव मिथिला में अहिल्या महोत्सव में गए थे. वहां पर टीका-चंदन किया. लेकिन, इनका दोहरा पैमाना देखिए कि वहां से कुछ देर जाने के बाद इन्होंने टीका मिटा भी दिया. यह लोग सिर्फ जरूरत पड़ने पर मंदिर जाते हैं. आज इन लोगों की साख राजनीति में पूरी तरह से समाप्त हो चुकी है. लेकिन, अब ऐसे लोगों को बिहार की जनता पहचान रही है. इसी वजह से इन्हें नकारा जा रहा है. इनके पिता लालू प्रसाद यादव तो सजायाफ्ता हैं. इन्हीं सब स्थिति को देखते हुए अब बिहार की जनता इन लोगों पर किसी भी कीमत पर विश्वास करने की स्थिति में नहीं है.

इसके अलावा, उन्होंने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की ओर संकेत करते हुए कहा कि ये लोग फर्जी रूप से मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री बनकर घूम रहे हैं. शायद इन लोगों को यह नहीं पता है कि बिहार की जनता ने एक बार फिर से नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी को उपमुख्यमंत्री के रूप में चुन लिया है. बिहार की जनता का विश्वास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर बरकरार है. इस विश्वास को कोई रोक नहीं सकता है.

एसएचके/एबीएम