Patna, 14 जुलाई . बिहार के उपChief Minister विजय कुमार सिन्हा ने Monday को राजद नेता और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जुबानी हमला किया है. उन्हें ‘परिवारवाद का युवराज’ तो कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को ‘वंशवाद का प्रतीक’ बताया है.
तेजस्वी यादव के हालिया बयान में ‘सूत्र’ को लेकर आपत्तिजनक शब्द कहा था. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि इन लोगों ने भारतीय संस्कार, संस्कृति और सभ्यता से दूरी बना ली है. अब इनकी भाषा में भी गुंडई और अराजकता झलक रही है.
उन्होंने आगे कहा, “ऐसी मानसिकता के लोग ही बिहार को पहले भी बदनाम करते रहे हैं. तेजस्वी यादव के पिता (लालू प्रसाद यादव) ने भी बिहार को कलंकित किया और अब पुत्र भी उसी राह पर हैं. लेकिन, बिहार की जनता अपने मान, सम्मान और स्वाभिमान के साथ इस अराजक मानसिकता को पराजित करेगी. हम अपनी विरासत को आगे बढ़ाएंगे और इस तरह की नकारात्मक भाषा और सोच से बिहार को मुक्त करेंगे.”
बिहार की राजधानी Patna में हो रही हत्याओं और आपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष लगातार राज्य Government पर निशाना साध रहा है. इस पर उपChief Minister विजय सिन्हा ने कहा कि विपक्ष अपनी भूमिका निभा रहा है, लेकिन Government पूरी तरह सजग है और अपराधियों के मनोबल को तोड़ने में जुटी है. हर आपराधिक घटना पर कार्रवाई हो रही है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जिन लोगों ने पहले अपराधियों का हौसला बढ़ाया, उनके पाप का फल Government भुगत रही है. लेकिन, नीतीश कुमार के नेतृत्व में Government अपराध और अपराधियों को बख्शने वाली नहीं है.
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि चाहे बुलडोजर चलाना पड़े, एनकाउंटर करना पड़े या संपत्ति जब्त करनी पड़े, Government कोई कसर नहीं छोड़ेगी. जो लोग जंगलराज के दौर में अराजकता का संरक्षण करते थे, अब भी वही माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं. हम संकल्पित हैं कि बिहार को फिर से उस दौर में नहीं जाने देंगे.
कर्नाटक में कांग्रेस Government का आरोप है कि भाजपा विधायकों की खरीद-फरोख्त कर सकती है. इस पर विजय सिन्हा ने कहा कि कांग्रेस नेतृत्वविहीन पार्टी बन चुकी है. वह अपनी कमज़ोरियों, गुटबाजी और विफलताओं को छिपाने के लिए दूसरों पर आरोप मढ़ रही है.
उन्होंने राहुल गांधी और तेजस्वी यादव को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राहुल गांधी केंद्र में नेता प्रतिपक्ष बन गए हैं, लेकिन उनकी जमीन से कोई जुड़ाव नहीं है. वे सिर्फ परिवारवाद और वंशवाद के प्रतीक हैं. तेजस्वी यादव भी इसी रास्ते पर हैं, वे जंगलराज और भ्रष्टाचार के युवराज हैं. ये लोग राजनीति को परिवार तक सीमित कर आम जनमानस की पीड़ा को नहीं समझ सकते. बिहार की जनता अब ऐसे लोगों को और मौका नहीं देगी.
–
पीएसके/केआर