पटना, 28 जून . बिहार में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण ने सियासी तूफान खड़ा कर दिया है. राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव और महागठबंधन के अन्य दलों ने इस प्रक्रिया पर सवाल उठाए हैं और इसे गरीबों तथा वंचित वर्गों के मताधिकार को छीनने की साजिश करार दिया है.
इस बीच केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री सतीश चंद्र दुबे ने तेजस्वी यादव और विपक्षी गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं है. विपक्षी दल केवल तभी सवाल उठाते हैं, जब वे चुनाव हार जाते हैं या हार की आशंका होती है. जहां ‘इंडिया’ ब्लॉक के लोग जीत जाते हैं, वहां कोई सवाल नहीं उठता. लेकिन जहां हार की आशंका होती है, वहां ये लोग सवाल खड़े करने लगते हैं. इनके पास कोई मुद्दा नहीं है. बिहार की जनता ने आजादी के बाद कांग्रेस को और बाद में आरजेडी को लंबे समय तक मौका दिया, लेकिन इन दलों ने विकास की बजाय जंगलराज स्थापित किया. अब जब बिहार में विकास हो रहा है, तो विपक्ष को यह पच नहीं रहा.
दुबे ने दावा किया कि बिहार की जनता अब विकास को देख रही है और वह केंद्र तथा राज्य की एनडीए सरकार की उपलब्धियों से संतुष्ट है. मतदाता सूची पुनरीक्षण पारदर्शिता बढ़ाने और फर्जी मतदाताओं को हटाने की दिशा में अहम कदम है. यह प्रक्रिया सुनिश्चित करेगी कि वास्तविक मतदाता ही वोट डाल सकें. विपक्ष को इसमें आपत्ति क्यों है?”
पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में हाल ही में हुई रेप की घटना पर भी सतीश चंद्र दुबे ने तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो Chief Minister ममता बनर्जी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “ममता बनर्जी एक महिला होते हुए भी महिलाओं के दर्द को नहीं समझतीं. उनकी अपनी पार्टी के गुंडों द्वारा ऐसी घटनाएं होती हैं, लेकिन वह कोई कार्रवाई नहीं कर पातीं. नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.”
बिहार के उपChief Minister विजय सिन्हा ने महागठबंधन की ओर से मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण पर सवाल खड़े किए जाने को निराधार बताया है. उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि विपक्ष मानसिक तौर पर हार चुका है और परेशान है, क्योंकि उसके पाप उजागर हो रहे हैं. वह जानते थे कि जब एक-एक वोटर की पारदर्शिता स्पष्ट होगी तो उनकी कलई खुल जाएगी. उन्होंने कहा कि यह संवैधानिक संस्थान के निर्णय का अपमान है. यह संविधान विरोधी मानसिकता का सूचक है.
–
एकेएस/एकेजे