तेजस्वी यादव मुद्दों की नहीं, भ्रष्टाचार, परिवारवाद और जंगलराज की राजनीति करते हैं : नित्यानंद राय

Patna, 17 जून . केंद्रीय गृह राज्यमंत्री और भाजपा के नेता नित्यानन्द राय ने Tuesday को राजद के नेता तेजस्वी यादव पर जोरदार निशाना साधा है. उन्होंने राजद अध्यक्ष लालू यादव के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर के अपमान किए जाने को लेकर सवाल भी पूछा.

नित्यानंद राय ने सवाल किया कि जब तेजस्वी यादव कांग्रेस के साथ थे और कांग्रेस की गोद में थे, तो उन्होंने बाबासाहेब के लिए क्या किया? Union Minister नित्यानंद राय ने Tuesday को सोशल नेटवर्किंग मंच पर बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को निशाने पर लेते हुए लिखा, “तेजस्वी यादव, आप मुद्दों की राजनीति नहीं, बल्कि भ्रष्टाचार की राजनीति करते हैं, परिवारवाद की राजनीति करते हैं और जंगलराज की राजनीति करते हैं, जो आपकी पहचान है और इसी पहचान को बिहार के लोग भली-भांति जानते भी हैं, समझते भी हैं. 13 करोड़ बिहार की जनता आपके झांसे में आने वाली नहीं है, आपके हकीकत से पूरा बिहार वाकिफ है.”

इसके बाद उन्होंने राजद को निशाने पर लेते हुए कहा, “राष्ट्रीय जनता दल भीमराव अंबेडकर के नाम पर सियासत भी करती है और उनको अपमानित करने का काम भी करती है. किस तरह से बाबासाहेब की तस्वीर को लालू यादव के जन्मदिन के मौके पर उनके पैरों के पास रखकर अपमानित किया गया, उसे देश ने देखा है.”

उन्होंने सवाल किया, “जब आप सत्ता में रहते हैं, तो बाबासाहेब याद नहीं आते और जब सत्ता से बाहर होते हैं, तो बाबासाहेब के नाम पर राजनीति करते हैं. मैं पूछना चाहता हूं कि आपने बाबासाहेब के सम्मान के लिए क्या किया है? जब आप कांग्रेस के साथ थे और कांग्रेस के गोद में थे, तो आपने बाबासाहेब के लिए क्या किया? इसका जवाब दीजिए?”

उल्लेखनीय है कि लालू यादव के 78वें जन्मदिन समारोह के दौरान एक वीडियो वायरल होने के बाद यह विवाद उत्पन्न हो गया. इस वीडियो में लालू यादव के पैर के पास भीमराव अंबेडकर की तस्वीर ले जाकर उनके समर्थक ने फोटो खिंचवाई. इसे लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने Sunday को विरोध प्रदर्शन किया था और Patna में आयकर गोलंबर पर लालू यादव का पुतला फूंका था.

एमएनपी/एएस