New Delhi, 6 जुलाई . प्यू रिसर्च सेंटर के हालिया सर्वे की रिपोर्ट के अनुसार, सार्वजनिक लोकतांत्रिक संतोष के मामले में India टॉप देशों में शामिल है. साल 2025 में 23 देशों में किए गए सर्वे में 74 फीसदी भारतीय ने कहा कि वे अपने देश के लोकतंत्र से संतुष्ट हैं. इस मामले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व Union Minister शाहनवाज हुसैन ने प्रतिक्रिया दी.
शाहनवाज हुसैन ने समाचार एजेंसी से बातचीत करते हुए कहा कि यह India के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है. पूरी दुनिया जानती है कि India का लोकतंत्र मजबूत है. India की लोकतांत्रिक जड़ें मजबूत हैं और इसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी जाती है.
उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने, तरक्की करने और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करने में Prime Minister Narendra Modi का बड़ा योगदान है. इस योगदान की वजह से आज दुनिया में India का नाम हो रहा है. आज India की साख पूरी दुनिया में बढ़ी है. देश तेजी से तरक्की कर रहा है.
शाहनवाज हुसैन ने कहा कि राहुल गांधी की India को बदनाम करने की आदत बन गई है. एक नहीं, अनेक बार उन्होंने India को बदनाम करने की कोशिश की है. यह बहुत दुखद है कि वह India की संसद के नेता प्रतिपक्ष होकर भी हर बार ऐसे सवाल उठाते हैं और India को बदनाम करते हैं, जिससे दुनिया में India की साख गिरती है. नेता प्रतिपक्ष के तौर पर उन्हें अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. उनकी जिम्मेदारी सिर्फ Government की हर बात का विरोध करना नहीं है, लेकिन लोकतंत्र के मूल्यों की रक्षा करना भी है.
उन्होंने गोपाल खेमका हत्याकांड पर राहुल गांधी के पोस्ट को लेकर कहा कि राहुल गांधी बिहार को बदनाम कर रहे हैं. बिहार को क्राइम कैपिटल कह रहे हैं. इस तरह पोस्ट करके वह बिहार को बदनाम क्यों करना चाहते हैं? बिहार में गोपाल खेमका की हत्या हुई, उसकी जांच चल रही है. इस मामले में शामिल आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा और जल्द ही अपराधी पकड़े जाएंगे. बिहार में सुशासन है, कानून का राज है. अगर कोई भी ऐसी हरकत होती है, उसके खिलाफ कार्रवाई होती है, लेकिन तेजस्वी यादव और राहुल गांधी बिहार को बदनाम कर रहे हैं.
–
डीकेपी/एबीएम